फतेहाबाद: जिले में कोरोना पॉजिटिव का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग ने कुल 11 लोगों के सैंपल रोहतक लैब में भेजे थे. जिसमें सभी 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
फतेहाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर स्थिति से निपटने की तैयारी की जा चुकी है. लोगों से अपने घरों में रहने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह ने बताया कि फतेहाबाद के लिए राहत की खबर है. अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 11 लोगों का सैंपल जांच के लिए रोहतक लैब में भेजा गया था. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
हनुमान सिंह ने बताया कि फतेहाबाद में कोरोना से निपटने के लिए आईसोलेशन वार्ड बना दिए हैं. वहीं शहर की धर्मशाला को भी चिन्हित कर लिया गया है. जो कि इमरजेंसी के समय आइसोलेशन वार्ड के रूप में काम करेंगी.
बता दें कि कोरोना का कहर पूरी दुनिया में फैला हुआ है. जिसमें 21 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. वहीं पूरी दुनिया में इस वायरस के कारण 4 लाख से ज्यादा लोग बीमार हैं. अगर भारत की बात की जाए तो भारत में कोरोना की वजह से अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 630 से ज्यादा लोग बीमार हैं. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है.
ये भी पढेंः- ऑटो, मेट्रो और फिर बस से घर पहुंची कोरोना पॉजिटिव स्टाफ नर्स, अनजाने में बनाई चेन