ETV Bharat / state

शराब बंदी के लिए इस जिले के गांवों से आई सबसे ज्यादा एप्लीकेशन - टोहाना पंचायत शराब बंदी प्रस्ताव

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचायतों को ये ऑफर दिया था कि अगर वहां के 10 प्रतिशत लोग भी लिख कर दे देंगे तो वहां ठेका नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि नशा एक बुराई है वो शराब हो या अन्य कोई भी नशा हो. इससे नई पीढ़ी नौजवानों को जितना बचाया जा सके उतना अच्छा है. ऐसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ये सराहनीय कदम उठाया है और इसमें सबको आगे आना चाहिए.

liquor confinement in haryana
शराब बंदी पर दुष्यंत चौटाला का अनोखा फॉर्मुला!
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 11:45 PM IST

फतेहाबादः उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के फरमान के बाद से ग्राम पंचायतों द्वारा गांव से शराब ठेका हटवाने के प्रस्ताव लगातार उन्हें भेजे जा रहे हैं. फतेहाबाद से 29 पंचायतों के प्रस्ताव आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा शिकायते टोहाना और भूना क्षेत्र की बताई गई है. जिसपर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अच्छी बात है जनता जागरुक हो रही है और नशे के खिलाफ खड़ी है.

टोहाना से आए सबसे ज्यादा प्रस्ताव
शराब बंदी के खिलाफ फतेहाबाद से 29 पंचायते सामने आई है. जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन टोहाना से बताए जा रहे हैं. टोहाना विधानसभा क्षेत्र जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की भी कर्मस्थली रही है. ऐसे में इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा शराब बंदी की मांग को लेकर निशान सिंह और सुभाष बराला दोनों ने ही खुशी जाहिर की है. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा है कि जनता जागरूक हो रही है. सरकार की योजना रंग ला रही है. उन्होंने कहा है कि टोहाना की तरह अन्य क्षेत्र के लोगों को भी शराब बंदी के लिए आगे आना चाहिए.

शराब बंदी पर दुष्यंत चौटाला का अनोखा फॉर्मुला!

15 जनवरी तक मांगे गए थे सुझाव- निशान सिंह
निशान सिंह ने कहा कि नशे को जनसहयोग से खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में गांवों में शराब के ठेके बंद करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा गांव पंचायतों से 15 जनवरी तक प्रस्ताव मांगे गए थे. ये अपने आप में एक अलग तरीका था. जिसे प्रदेश सरकार आजमा कर जनता की भागेदारी शराब की रोकथाम में करना चाहती है. हालांकि शुरूआत में इसका रूझान लगभग जिले के कुल गांव 280 में से 28 के अनुसार 10 प्रतिशत ही बनता है, लेकिन सरकार को उम्मीद है कि आने वाले समय में जनता की भागीदारी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ेंः नूंहः जमीनी विवाद को लेकर पापड़ा गांव में भिड़े दो गुट, मारपीट में दर्जनों घायल

बराला ने भी जताई खुशी
वहीं इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का कहना है कि अगर किसी गांव की पंचायत में शराब की वजह से कोई समस्या है वो ग्राम पंचायत ऐसा कोई प्रस्ताव देती है कि शराब का ठेका बंद किया जाए यो अच्छी बात है, सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि इससे शराब के प्रचलन को रोकने में सहायक सिद्ध होगी. उन्होने ये भी बताया कि अन्य नशों को लेकर भी सरकार का कड़ा रूख है कि पुलिस प्रशासन को भी आदेश है कि कहीं भी नशा बिकता है या नशे की तस्करी की बात सामने आती है तो उस पर सखत कार्रवाई की जाए.

क्या था दुष्यंत चौटाला का ऑफर?
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचायतों को ये ऑफर दिया था कि अगर वहां के 10 प्रतिशत लोग भी लिख कर दे देंगे तो वहां ठेका नहीं खुलेगा. उन्होने कहा कि नशा एक बुराई है वो शराब हो या अन्य कोई भी नशा हो. इससे नई पीढ़ी नौजवानों को जितना बचाया जा सके उतना अच्छा है. ऐसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ये सराहनीय कदम उठाया है और इसमें सबको आगे आना चाहिए.

फतेहाबादः उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के फरमान के बाद से ग्राम पंचायतों द्वारा गांव से शराब ठेका हटवाने के प्रस्ताव लगातार उन्हें भेजे जा रहे हैं. फतेहाबाद से 29 पंचायतों के प्रस्ताव आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा शिकायते टोहाना और भूना क्षेत्र की बताई गई है. जिसपर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अच्छी बात है जनता जागरुक हो रही है और नशे के खिलाफ खड़ी है.

टोहाना से आए सबसे ज्यादा प्रस्ताव
शराब बंदी के खिलाफ फतेहाबाद से 29 पंचायते सामने आई है. जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन टोहाना से बताए जा रहे हैं. टोहाना विधानसभा क्षेत्र जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की भी कर्मस्थली रही है. ऐसे में इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा शराब बंदी की मांग को लेकर निशान सिंह और सुभाष बराला दोनों ने ही खुशी जाहिर की है. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा है कि जनता जागरूक हो रही है. सरकार की योजना रंग ला रही है. उन्होंने कहा है कि टोहाना की तरह अन्य क्षेत्र के लोगों को भी शराब बंदी के लिए आगे आना चाहिए.

शराब बंदी पर दुष्यंत चौटाला का अनोखा फॉर्मुला!

15 जनवरी तक मांगे गए थे सुझाव- निशान सिंह
निशान सिंह ने कहा कि नशे को जनसहयोग से खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में गांवों में शराब के ठेके बंद करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा गांव पंचायतों से 15 जनवरी तक प्रस्ताव मांगे गए थे. ये अपने आप में एक अलग तरीका था. जिसे प्रदेश सरकार आजमा कर जनता की भागेदारी शराब की रोकथाम में करना चाहती है. हालांकि शुरूआत में इसका रूझान लगभग जिले के कुल गांव 280 में से 28 के अनुसार 10 प्रतिशत ही बनता है, लेकिन सरकार को उम्मीद है कि आने वाले समय में जनता की भागीदारी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ेंः नूंहः जमीनी विवाद को लेकर पापड़ा गांव में भिड़े दो गुट, मारपीट में दर्जनों घायल

बराला ने भी जताई खुशी
वहीं इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का कहना है कि अगर किसी गांव की पंचायत में शराब की वजह से कोई समस्या है वो ग्राम पंचायत ऐसा कोई प्रस्ताव देती है कि शराब का ठेका बंद किया जाए यो अच्छी बात है, सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि इससे शराब के प्रचलन को रोकने में सहायक सिद्ध होगी. उन्होने ये भी बताया कि अन्य नशों को लेकर भी सरकार का कड़ा रूख है कि पुलिस प्रशासन को भी आदेश है कि कहीं भी नशा बिकता है या नशे की तस्करी की बात सामने आती है तो उस पर सखत कार्रवाई की जाए.

क्या था दुष्यंत चौटाला का ऑफर?
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचायतों को ये ऑफर दिया था कि अगर वहां के 10 प्रतिशत लोग भी लिख कर दे देंगे तो वहां ठेका नहीं खुलेगा. उन्होने कहा कि नशा एक बुराई है वो शराब हो या अन्य कोई भी नशा हो. इससे नई पीढ़ी नौजवानों को जितना बचाया जा सके उतना अच्छा है. ऐसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ये सराहनीय कदम उठाया है और इसमें सबको आगे आना चाहिए.

Intro:जिला फतेहाबाद में गा्रम पंचायतों के द्वारा गांव से शराब ठेका हटवाने के प्रस्ताव जिला की 29 पंचायतों से आए है जिसमें अधिकता टोहाना व भूना क्षेत्र की बताई गई है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र जजपा प्रदेशअध्यक्ष निशान ङ्क्षसह व भाजपा प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला की भी कर्मस्थली रही है। इस पर दोनो नेताओं ने ख्खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि जनता जागरूक हो रही है प्रदेशसरकार द्वारा गांव से शराब के ठेके हटवाने के लिए पंचायतों की प्रस्ताव की बात कही थी जिसमें पंचायतों पहल कदमी लेकर आगे आ ही है यह सराहनीय है नशे का जनसहयोग से हटाया जा सकता है। Body:प्रदेश सरकार ने गांवों से शराब के ठेके हटवाने के लिए अबकी बार पचायतों सें प्रस्ताव मागे थे जिसमें जिला फतेहाबाद से 29 पंचायते आगे आई जिसमें सबसे अधिक आवेदन टोहाना विधानसभा क्षेत्र के बताए जा रहे है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र सरदार निशान ङ्क्षसह व सुभाष बराला का गृहक्षेत्र है जिसको लेकर दोनो ही नेताओं ने ख्खुशी जाहिर की है व कहा है कि नशा समाप्त
करने के लिए जनसहयोग बेहद जरूरी है जिस पर प्रदेशसरकार काम कर रही है।

बता दे कि हरियाणा में गांवों में शराब के ठेके बन्द करने के लिए प्रदेशसरकार के द्वारा गांव पंचायतों से 15 जनवरी तक प्रस्ताव मांगे गए थे। यह अपने आप में एक अलग तरीका था जिसे प्रदेशसरकार अजमा कर जनता की भागेदारी शराब की रोकथाम में करना चाहती है। हालाकि शुरूवात में इसका रूझान लगभग जिले के कुल गांव 280 में से 28 के अनुसार 10प्रतिशत ही बनता है। पर उम्मीद की जानी चाहिए कि जनभागेदारी नशे के खिलाफ जनता की आने वाले समय में बढेगी।

इसके बारे में भाजपा प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि अगर किसी गांव की पंचायत में शराब की वजह से कोई समस्या है वो गा्रम पंचायत ऐसा कोई प्रस्ताव देती है कि शराब का ठेका बन्द किया जाए यह अच्छी बात है, सराहनीय पहल है। यह शराब के प्रचलन को रोकने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होने यह भी बताया कि अन्य नशों को लेकर भी सरकार का कडा रूख है कि पुलिस प्रशासन को भी आदेश है कि कही भी नशा बिकता है या नशे की तस्करी की बात सामने आती है तो उस पर सखत कार्यवाही करे, दोषी पर कडी कार्यवाही करे। जिले की अन्य गांवों के इस पहल को कैसे बढाया जाए पर उन्होनें कहा कि इस मामले में समाजिक संस्थाए अच्छा काम कर रही है कि जिसके सकारत्मक परिणाम सामने आएगे।

जजपा प्रदेशअध्यक्ष निशान ङ्क्षसह ने कहा कि लोग नशे के प्रति जागरूक हो रहे है। उन्होने कहा कि मैं दुष्यन्त चौटाला का धन्यवाद करता हंू जिन्होने पंचायतों को यह आफर दिया है कि अगर वहां के 10प्रतिशत लोग भी लिख्ख्ख कर दे देगे तो वहंा पर ठेका नहीं खुलेगा। उन्होने कहा कि नशा एक बुराई है वो शराब हो या अन्य कोई भी नशा हो। इससे नई पीढी नौजवानों को जिनता बचाया जा सके दुष्यन्त ने इसमें एक पहल की है लोग इसका अनुसरण कर रहे है। लोग इस मामले में आगे आ रहे है कि उनके यहां पर ठेका न खुले ताकि कम से कम शराब का सेवन हो। ताकि जवानी जो नशे को लेकर बरबाद हो रही है उसे बचाया जा सके। उन्होनें टोहाना के लोगों को अधिक जागरूक बताते हुए कहा कि सरकार प्रयासरत है कि नशे को पुर्णतय बन्द किया जाए।

Conclusion:बाईट -निशान ङ्क्षसह जजपा प्रदेशअध्यक्ष हरियाणा ।
बाईट -सुभाष बराला भाजपा प्रदेशअध्यक्ष हरियाणा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.