फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उन पर आरोपों की बौछार कर दी है.
उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी की रैली में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जाता है और इसके बावजूद भी रैलियां फ्लाप हो जाती हैं, कुर्सियां खाली पड़ी रहती हैं.
पीएम मोदी की रैली में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जाता है-निशान सिंह उन्होंने कहा कि पीएम अपने पांच साल के विकास की बात करें, लेकिन वो सेना की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम सेना के काम को क्यों भुनाते हैं. उन्होंने कहा कि ये आचार संहिता की अवहेलना है. उन्होंने कहा कि देशभर में बीजेपी के नेताओं का विरोध हो रहा है. वहीं मंत्री अनिल विज द्वारा विरोध करने वालों को दी गई गालियों की उन्होंने आलोचना की है.