ETV Bharat / state

चौथे दिन भी जारी NHM कर्मचारियों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहेगी. हालांकि इससे आगे की रणनीति कर्मचारियों द्वारा शनिवार को बैठक कर बनाई जाएगी.

प्रदर्शन करते कर्मचारी
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Feb 8, 2019, 6:15 PM IST


फतेहाबादः अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहेगी. हालांकि इससे आगे की रणनीति कर्मचारियों द्वारा शनिवार को बैठक कर बनाई जाएगी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी कामकाज ठप कर जिला नागरिक अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं. स्टाफ नर्स, एंबुलेंस कर्मी, आपरेटर, इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन व आरएनटीसी के हड़ताल में शामिल होने से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

haryana nhm protest
प्रदर्शन करते कर्मचारी
undefined

हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने जो नियम बनाये थे उनको अब तक लागू नहीं किया गया और ना ही सातवां पे कमीशन लागू हुआ है. जिसके चलते वो लगातार हड़ताल पर हैं और अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले जाएंगे.


फतेहाबादः अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहेगी. हालांकि इससे आगे की रणनीति कर्मचारियों द्वारा शनिवार को बैठक कर बनाई जाएगी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी कामकाज ठप कर जिला नागरिक अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं. स्टाफ नर्स, एंबुलेंस कर्मी, आपरेटर, इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन व आरएनटीसी के हड़ताल में शामिल होने से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

haryana nhm protest
प्रदर्शन करते कर्मचारी
undefined

हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने जो नियम बनाये थे उनको अब तक लागू नहीं किया गया और ना ही सातवां पे कमीशन लागू हुआ है. जिसके चलते वो लगातार हड़ताल पर हैं और अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले जाएंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Thu 7 Feb, 2019, 19:27
Subject: Fwd: R_HR_ bjp _ nayab singh saini _ program_ punhana _ MEWAT _ 7.2.19 _ d script & story 3
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Thu 7 Feb, 2019, 18:53
Subject: R_HR_ bjp _ nayab singh saini _ program_ punhana _ MEWAT _ 7.2.19 _ d script & story 3
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


 sir file ftp par bhej di hai ji , , , 
 

संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- नायब सिंह सैनी खनन एवं श्रम मंत्री पहुंचे पुन्हाना 
दस साल में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में श्रमिक कल्याण के लिए 28 करोड़ रुपये की राशि खर्च की , लेकिन भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल 650 करोड़ रुपये की राशि श्रमिक परिवारों के कल्याण के लिए खर्च की है। इसी के तहत मेवात जिले के 1827 श्रमिकों को लाभ हुआ है। गुरुवार को अनाज मंडी पुन्हाना के अंत्योदय मेला कार्यक्रम में श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह में डेढ़ करोड़ रुपये की राशि के चैक एवं 700 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई हैं। सूबे के खनन , श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को भीड़ को संबोधित करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत में उक्त वक्तव्य कहे। 
 श्रम - रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नूंह जिले के नूंह , फिरोजपुर झिरका में पहले ही श्रमिक कल्याण के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। नायब सिंह सैनी ने कम मजदूरों के पंजीकरण होने और अनपढ़ता की वजह से ऑनलाइन आवेदन की बजाय दूसरा आसान रास्ता अपनाने पर कहा कि 52 सालों के हरियाणा के इतिहास में सरकारों ने कोई खास कदम नहीं उठाये। योजनाएं तो पहले भी थी , लेकिन भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई थी। नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेवात जिले के लोगों की बार - बार खनन खुलने की मांग पर माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेश की वजह से कामयाबी नहीं मिली। सरकार ने कोशिश की कि कुछ स्थानों पर खनन की अनुमति मिले , मेवात जैसे पिछड़े इलाके में लोगों  साधन उपलब्ध हो सकें। सैनी बोले कि भाजपा सरकार ने 56 हजार करीब लोगों को नौकरी दी हैं। बहुत सी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। बिना रिश्वत के काबिल बच्चों को रोजगार दिया गया। गरीब बच्चे भी अब खर्ची - पर्ची के बिना सरकारी नौकरी का सपना साकार कर रहे हैं।  सैनी बोले कि नूंह सहित राज्य के ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके , इसके लिए श्रमिक मित्र जल्द लगाए जाएंगे , जो गांव - गांव घर - घर जाकर मजदूरों का पंजीकरण करेंगे , उन्हें पंजीकरण करने पर 50 रुपये का कमीशन भी मिलेगा। नायब सिंह सैनी ने सवाल के जवाब में कहा कि गठबंधन  नकार दिया है। जींद उपचुनाव में गठबंधन की हार सबने देखी , उसे कितनी बुरी हार मिली। कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप की हार की तरफ इशारा करते हुए सैनी बोले कि कांग्रेस का बाजू कंधा भी चुनाव में एक भी राउंड में बढ़त नहीं बना पाया। नगर निगम चुनाव में भाजपा 28 विधानसभा क्षेत्रों पर पूरी तरह कामयाब रही , तो जींद उपचुनाव बड़े अंतर से भाजपा जितने में कामयाब रही। देश में पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों में प्रदेश की जनता विश्वास रखती है। दस की दस लोकसभा और विधानसभा में भाजपा जीत दर्ज करेगी। फरवरी माह के अंत में विधानसभा भंग कर लोकसभा - विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर खनन मंत्री ने कहा कि दोनों चुनाव अलग - अलग होंगे। विधानसभा भंग नहीं होगी। इतना उन्होंने जरूर कहा कि मार्च में आदर्श आचार संहिता लोकसभा चुनाव की वजह से लग जाएगी। नायब सिंह सैनी ने कहा कि अगर मेवात पिछली सरकारों में विकास के मामले में पिछड़ा तो उसमें 52 वर्षों से सूबे में राज करने वाली पार्टियां कसूरवार रही। भाजपा में उज्जवला स्कीम सहित कई स्कीमों से लोगों खासकर महिलाओं को बहुत लाभ हुआ है। गरीब मां का बेटा पीएम नरेंद्र मोदी ही गरीबों की सोच सकता है , उनका भला कर सकता है। राज्य मंत्री रहीस खान ने पुन्हाना में महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण और करोड़ों रुपये की राशि श्रमिक परिवारों को देने पर नायब सिंह सैनी एवं भाजपा सरकार की जमकर सराहना करते हुए कहा की आगामी 20 फरवरी से पहले सीएम मेवात फीडर कैनाल की सौगात देंगे। 

बाइट;- नायब सिंह सैनी खनन , रोजगार मंत्री हरियाणा सरकार 
बाइट;- रहीस खान राज्य मंत्री हरियाणा सरकार 
बाइट ;- रीना ग्रामीण। 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात  

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


Last Updated : Feb 8, 2019, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.