ETV Bharat / state

फतेहाबाद: नीसा देशव्यापी प्रतिभा खोज कार्यक्रम करने जा रही है- कुलभुषण शर्मा - कुलभुषण शर्मा

कुलभुषण शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिता पुर्णतय देश हित में है क्योंकि आज बच्चों को हम एक्टिव और इन्फॉर्म सिटीजन नहीं बनाते तो शिक्षा का उददेश्य पूरा नहीं होता. हम अपने अधिकार की बात करते हैं कर्तव्य की बात करना भी बेहद जरूरी है.

nationwide talent search program in fatehabad
कुलभुषण शर्मा
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 6:19 PM IST

फतेहाबाद: शिक्षा के साथ साथ देश हित का सोच रखना बेहद जरूरी है यह कहना है फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल के प्रदेशअध्यक्ष और नीसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभुषण शर्मा का, वो टोहाना में प्राईवेट स्कूलों की एक बैठक लेने के लिए पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने संस्था के भविष्य के कार्यक्रम एक्टीजम कॉन्टेस्ट के बारे में भी पत्रकार वार्ता में बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर से अब तक एक हजार और हरियाणा से 50 स्कूल भागेदारी कर रहे हैं. ये प्रतियोगिता बच्चों को देश हित और उसके मुद्दे से जोड़ने के साथ उनके हल के लिए प्रेरित करेगी.

नीसा देशव्यापी प्रतिभा खोज कार्यक्रम करने जा रही है

कान्टेस्ट का मकसद
कुलभुषण शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिता पुर्णतय देश हित में है क्योंकि आज बच्चों को हमें एक्टीव अर्लट और इन्फॉर्म सिटीजन नहीं बनाते तो शिक्षा का उददेश्य पुरा नहीं होता. हम अपने अधिकार की बात करते हैं कर्तव्य की बात करना भी बेहद जरूरी है.

इन मुददों पर केन्द्रित रहेगा कॉन्टेस्ट
ये इस कॉन्टेस्ट के लिए देश के सरकारी और गैरसरकारी दोनों ही स्कूली बच्चें इसमें भागेदारी कर सकते हैं. इसमें ज्वलंत सवालों जैसे जल, विश्व अशान्ति, वातावरण परिवर्तन, गुणात्मक शिक्षा विषय रहेंगे.

इसमें देश भर से चुने हुए 10 स्कूलों के बच्चों की टीम अपना एक अलग से आईडिया संबधित विषयों पर तैयार करेंगे. जिसे थ्री इडियट फेम सोनम वांग चूंग सहित ज्यूरी के अन्य सदस्यों के सामने दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीआईडी विवाद पर सीएम का बयान, कहा- टेक्निकल बात है जिसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा

फतेहाबाद: शिक्षा के साथ साथ देश हित का सोच रखना बेहद जरूरी है यह कहना है फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल के प्रदेशअध्यक्ष और नीसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभुषण शर्मा का, वो टोहाना में प्राईवेट स्कूलों की एक बैठक लेने के लिए पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने संस्था के भविष्य के कार्यक्रम एक्टीजम कॉन्टेस्ट के बारे में भी पत्रकार वार्ता में बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर से अब तक एक हजार और हरियाणा से 50 स्कूल भागेदारी कर रहे हैं. ये प्रतियोगिता बच्चों को देश हित और उसके मुद्दे से जोड़ने के साथ उनके हल के लिए प्रेरित करेगी.

नीसा देशव्यापी प्रतिभा खोज कार्यक्रम करने जा रही है

कान्टेस्ट का मकसद
कुलभुषण शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिता पुर्णतय देश हित में है क्योंकि आज बच्चों को हमें एक्टीव अर्लट और इन्फॉर्म सिटीजन नहीं बनाते तो शिक्षा का उददेश्य पुरा नहीं होता. हम अपने अधिकार की बात करते हैं कर्तव्य की बात करना भी बेहद जरूरी है.

इन मुददों पर केन्द्रित रहेगा कॉन्टेस्ट
ये इस कॉन्टेस्ट के लिए देश के सरकारी और गैरसरकारी दोनों ही स्कूली बच्चें इसमें भागेदारी कर सकते हैं. इसमें ज्वलंत सवालों जैसे जल, विश्व अशान्ति, वातावरण परिवर्तन, गुणात्मक शिक्षा विषय रहेंगे.

इसमें देश भर से चुने हुए 10 स्कूलों के बच्चों की टीम अपना एक अलग से आईडिया संबधित विषयों पर तैयार करेंगे. जिसे थ्री इडियट फेम सोनम वांग चूंग सहित ज्यूरी के अन्य सदस्यों के सामने दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीआईडी विवाद पर सीएम का बयान, कहा- टेक्निकल बात है जिसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा

Intro:फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल के प्रदेशअध्यक्ष व नीसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभुषण शर्मा अपनी युनियन की सदस्यों के बैठक के लिए टोहाना पहुचे यहां पहुच कर उन्होने एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि नीसा व देश अपनाएं मिलकर देश व्यापी प्रतिभा खोज कार्यक्रम करने जा रही है जो निशुल्क है इस प्रतियोगिता की ज्युरी में थी्र इण्डियट फिल्म के बेस सोनम वांग चुग होगे वही चुने गए विजेता बच्चों पर दंगल फिल्म के निर्देशक व उनकी टीम एक वृतचित्र उनके शहर व घर में आकर बनाएगी जिसे विश्व स्तर पर प्रचारित किया जाएगा। Body:शिक्षा के साथ साथ देश हित का सोच रखना बेहद जरूरी है यह कहना है फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल के प्रदेशअध्यक्ष व नीसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभुषण शर्मा का, वो टोहाना में प्राईवेट स्कूलों की एक बैठक लेने के लिए पहुचे थे। इस दौरान उन्होने संस्था के भविष्य के कार्यक्रम एक्टीजम कॉन्टेस्ट के बारे में भी पत्रकार वार्ता में बताया उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर से अब तक एक हजार व हरियाणा से 50 स्कूल भागेदारी कर रहे है। यह प्रतियोगिता बच्चों को देश हित व उसके मुददे से जोडने के साथ उनके हल के लिए प्रेरित करेगी।

कान्टेस्ट का मकसद -
कुलभुषण शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता पुर्णतय देश हित में है क्योकि आज बच्चों को हमें एक्टीव अर्लट व ईन्फाम सटीजन नहीं बनाते तो शिक्षा का उददेश्य पुरा नहीं होता। हम अपने अधिकार की बात करते है कम्त्र्वय की बात करना भी बेहद जरूरी है।

इन मुददों पर केन्द्रित रहेगा कॉन्टेस्ट -
यह इस कॉन्टेस्ट के लिए देश के सरकारी व गैरसरकारी दोनो ही स्कूली बच्चें इसमें भागेदारी कर सकते है। इसमें ज्वलन्त सवालों जल, विश्व अशान्ति, वातावरण परिवर्तन, गुणात्मक शिक्षा विषय रहेगे। इसमें देश भर से चुने हुए 10 स्कूूलों के बच्चों की टीम अपना एक अलग से आईडिया संबधित विषयों पर तैयार करेगे। जिसे थी्र इण्डियट फेम सोनम वांग चुग सहित ज्यूरी के अन्य सदस्यों के सामने दिखाया जाएगा। इनकी सफनलता पर दंगल फिल्म के निर्देशक व उनकी टीम एक वृतचित्र भी तैयार करेगी। Conclusion:बाईट - कुलभुषण शर्मा (फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल के प्रदेशअध्यक्ष व नीसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.