फतेहाबाद: सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल इन दिनों सोशल मीडिया की एक फेक न्यूज के चलते भड़की हुई हैं. सांसद सुनीत दुग्गल ने इस मामले में अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात की है.
मामला क्या है?
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जमीनों की गलत रजिस्ट्रियों के आरोप में तुरंत प्रभाव से राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया. इन अधिकारियों के खिलाफ हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास और विनियमन अधिनियम, 1975 का उल्लंघन कर विलेखों (डीड) का पंजीकरण करने के मामले में ये कार्रवाई अमल में लाई गई.
अफवाह क्या फैली?
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस मामले में सस्पेंड किए गए नायब तहसीलदार दलबीर सिंह को सिरसा के सांसद सुनीता दुग्गल का देवर बताया गया. जिसे सांसद सुनीता दुग्गल सिरे से नकार रही हैं.
मंगलवार को फतेहाबाद पहुंची सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जिन लोगों के की तरफ से यह अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
नाम सहित पुलिस ने किया शिकायत दर्ज
वहीं इस मामले में अब फतेहाबाद और सिरसा के कई संगठनों की तरफ से पुलिस को भी शिकायत दी है. जिसमें फतेहाबाद और बड़ोपल के कई लोगों के नाम दिए गए हैं. जिन लोगों की तरफ से इस प्रकार का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.
ये भी पढ़ें- ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?