फतेहाबाद: टोहाना में जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर कहा कि हमारे पहले से मैत्री संबंध रहे हैं और हमारे विचार मिलते हैं. ये लोग बाबा साहब भीमराव अंबेड़कर के अनुयायी हैं.
निशान सिंह का बीजेपी कांग्रेस पर तंज
इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए निशान सिंह ने कहा कि हम कांग्रेस का सबसे बड़ा फेलियर इस बात को मानते हैं कि मोदी जी झूठी बात को भी सच्ची साबित कर गए लेकिन कांग्रेस सच्ची बात को भी सच्ची साबित नहीं कर पाई. जब बराबर का साथी कमजोर होता है तो इसका लाभ दूसरे को मिलता है और जो लाभ मिला उसने हमारे लोगों को प्रताड़ित किया.
ये भी पढ़ें:-सावन का चौथा और आखिरी सोमवार आज, जयकारों से गूंजे शिवालय
सरकार पर तंज कसते हुए निशान सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिला. गरीब लोगों को 15 लाख रूपये देने की बात कर रहे थे, किसी को 15 पैसे नहीं दिए. किसान को खेती की डबल इनकम नहीं मिली. स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू नहीं की गई. इस सरकार में नारी जाति का जो अपमान हुआ है, उसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है.