फतेहाबाद: विधायक दुडाराम ने महिला थाने का औचकर निरीक्षण किया. जब वे थाने पहुंचे तो थाने की कुर्सियां खाली मिली. थाने में एसएचओ से लेकर एमएससी तक नदारद दिखे. जिसके बाद विधायक दुडाराम ने उनका हिदायद दी और कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया.
डीएसपी को बुलाकर थाने की खामियों के बारे में दी जानकारी: दुडाराम
विधायक दुडाराम जब औचक निरीक्षण करने महिला थाने पहुंचे. तो वहां पर अधिकतर महिला पुलिसकर्मी थी ही नही. जिसके बाद दुडाराम ने मौके पर डीएसपी को फोन कर के बुलाया और कमियों को दूर करने के लिए कहा है.
इसे भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: जेल में औचक निरीक्षण के दौरान कैदी से मिला मोबाइल
मामले के बारे में बताते हुए फतेहाबाद विधायक दुडाराम ने कहा कि आज उनके द्वारा महिला थाने का औचक निरीक्षण किया गया था. जिसमें कुछ कमियां मिली है. उन्होंने कहा कि कमियों को लेकर आला अधिकारियों को जानकारी दे दी है ताकि कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जा सके.
दुडाराम ने कहा कि फतेहाबाद का एमएलए होने के नाते लोगों को जो भी परेशानी आएगी उसे तत्काल दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: भारतीय किसान संघ ने कृषि मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, सरकार को दी चेतावनी