ETV Bharat / state

फतेहाबाद के विधायक दुडाराम ने किया महिला थाने का औचक निरीक्षण, पुलिस कर्मचारी मिले ड्यूटी से नदारद - फतेहाबाद महिला थाना का औचक निरीक्षण

फतेहाबाद के विधायक दुडाराम ने महिला थाने का औचकर निरीक्षण किया. जब वे थाने पहुंचे तो थाने की कुर्सियां खाली मिली. थाने में एसएचओ से लेकर एमएससी तक नदारद दिखे. जिसके बाद विधायक दुडाराम ने उनका हिदायत दी और कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया.

mla dudaram's surprise inspection of women police station fatehabad
फतेहाबाद के विधायक दुडाराम ने किया महिला थाने का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 9:30 PM IST

फतेहाबाद: विधायक दुडाराम ने महिला थाने का औचकर निरीक्षण किया. जब वे थाने पहुंचे तो थाने की कुर्सियां खाली मिली. थाने में एसएचओ से लेकर एमएससी तक नदारद दिखे. जिसके बाद विधायक दुडाराम ने उनका हिदायद दी और कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया.

डीएसपी को बुलाकर थाने की खामियों के बारे में दी जानकारी: दुडाराम
विधायक दुडाराम जब औचक निरीक्षण करने महिला थाने पहुंचे. तो वहां पर अधिकतर महिला पुलिसकर्मी थी ही नही. जिसके बाद दुडाराम ने मौके पर डीएसपी को फोन कर के बुलाया और कमियों को दूर करने के लिए कहा है.

फतेहाबाद के विधायक दुडाराम ने किया महिला थाने का औचक निरीक्षण

इसे भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: जेल में औचक निरीक्षण के दौरान कैदी से मिला मोबाइल

मामले के बारे में बताते हुए फतेहाबाद विधायक दुडाराम ने कहा कि आज उनके द्वारा महिला थाने का औचक निरीक्षण किया गया था. जिसमें कुछ कमियां मिली है. उन्होंने कहा कि कमियों को लेकर आला अधिकारियों को जानकारी दे दी है ताकि कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जा सके.
दुडाराम ने कहा कि फतेहाबाद का एमएलए होने के नाते लोगों को जो भी परेशानी आएगी उसे तत्काल दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: भारतीय किसान संघ ने कृषि मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, सरकार को दी चेतावनी

फतेहाबाद: विधायक दुडाराम ने महिला थाने का औचकर निरीक्षण किया. जब वे थाने पहुंचे तो थाने की कुर्सियां खाली मिली. थाने में एसएचओ से लेकर एमएससी तक नदारद दिखे. जिसके बाद विधायक दुडाराम ने उनका हिदायद दी और कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया.

डीएसपी को बुलाकर थाने की खामियों के बारे में दी जानकारी: दुडाराम
विधायक दुडाराम जब औचक निरीक्षण करने महिला थाने पहुंचे. तो वहां पर अधिकतर महिला पुलिसकर्मी थी ही नही. जिसके बाद दुडाराम ने मौके पर डीएसपी को फोन कर के बुलाया और कमियों को दूर करने के लिए कहा है.

फतेहाबाद के विधायक दुडाराम ने किया महिला थाने का औचक निरीक्षण

इसे भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: जेल में औचक निरीक्षण के दौरान कैदी से मिला मोबाइल

मामले के बारे में बताते हुए फतेहाबाद विधायक दुडाराम ने कहा कि आज उनके द्वारा महिला थाने का औचक निरीक्षण किया गया था. जिसमें कुछ कमियां मिली है. उन्होंने कहा कि कमियों को लेकर आला अधिकारियों को जानकारी दे दी है ताकि कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जा सके.
दुडाराम ने कहा कि फतेहाबाद का एमएलए होने के नाते लोगों को जो भी परेशानी आएगी उसे तत्काल दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: भारतीय किसान संघ ने कृषि मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, सरकार को दी चेतावनी

Intro:फतेहाबाद के विधायक दुडा राम ने किया महिला थाने का औचक निरीक्षण, खाने में खाली मिली कुर्सियां, एसएचओ से लेकर एमएससी तक नहीं थे थाने में मौजूद, दुड़ा राम ने मौके पर फोन करके डीएसपी को बुलाया और महिला थाने की खामियों के बारे में दी जानकारी, विधायक का कहना उच्च अधिकारियों के समक्ष लाई गई है कमियां, दूर करने का मिला है आश्वासन।Body:फतेहाबाद के दुडा राम ने आज महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला थाने में अधिकतर कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इसके बाद दुड़ा राम ने मौके पर डीएसपी को महिला थाने में बुलाया और कमियों को दूर करने के बारे में कहा। थाने में एसएचओ एमएससी पर अन्य कई कर्मचारी मौजूद नहीं थे। मीडिया से बातचीत करते हुए तोड़ा राम ने कहा कि आज उनके द्वारा महिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया था इसमें कुछ कमियां मिली है। जिसको लेकर उन्होंने आला अधिकारियों को जानकारी दी है। ताकि कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जा सके। दुडाराम ने कहा कि फतेहाबाद का एमएलए होने के नाते लोगों को जो भी परेशानी आएगी से दूर करने का प्रयास जारी रहेगा।
बाईट- फतेहाबाद के विधायक दुडारामConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.