ETV Bharat / state

ऑल इंडिया कैटेगरी में ममता का 322वां रैंक, बधाईयों का लगा तांता - Doctor

टोहाना की रहने वाली ममता ने मेडिकल ऑल इंडिया कैटेगरी में 322 रैंक प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के लिए स्कूल में ममता का जोरदार स्वागत किया गया.

ममता ने प्राप्त की नीट परीक्षा कैटेगरी में 322 रैंक
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 5:44 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना के मॉडल केएम स्कूल की छात्रा ममता ने मेडिकल में दाखिला लेकर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है. छात्रा के स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल प्राचार्य रणधीर सिंह ने जोरदार स्वागत किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

उन्होंने कहा कि छात्रा को स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा, रणधीर सिंह ने बताया कि छात्रा ममता शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थी. ममता ने दसवीं में 95 प्रतिशत और बाहरवी में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक स्कूल के 9 बच्चों ने मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश पा कर स्कूल का नाम रोशन किया है.

टोहाना की रहने वाली ममता ने मेडीकल ऑल इंडिया कैटेगरी में प्राप्त की 322 रैंक


छात्रा ममता ने बताया कि दसवीं के बाद से उसने डॉक्टर बनने का सपना देखा था. जिसके लिए ममता ने मेहनत की और 720 में से 561 अंक हासिल किए और आल इंडिया केटेगरी 322 रैंक प्राप्त की.

उसने बताया कि स्कूल और माता पिता का पूरा सहयोग मिला, जिसके चलते यह मुकाम हासिल हो सका है. ममता की मां ने बताया उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है लेकिन अब बेटी डॉक्टर बन कर नाम रोशन करेंगी. ममता के पिता धनराज हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं.

फतेहाबाद: टोहाना के मॉडल केएम स्कूल की छात्रा ममता ने मेडिकल में दाखिला लेकर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है. छात्रा के स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल प्राचार्य रणधीर सिंह ने जोरदार स्वागत किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

उन्होंने कहा कि छात्रा को स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा, रणधीर सिंह ने बताया कि छात्रा ममता शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थी. ममता ने दसवीं में 95 प्रतिशत और बाहरवी में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक स्कूल के 9 बच्चों ने मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश पा कर स्कूल का नाम रोशन किया है.

टोहाना की रहने वाली ममता ने मेडीकल ऑल इंडिया कैटेगरी में प्राप्त की 322 रैंक


छात्रा ममता ने बताया कि दसवीं के बाद से उसने डॉक्टर बनने का सपना देखा था. जिसके लिए ममता ने मेहनत की और 720 में से 561 अंक हासिल किए और आल इंडिया केटेगरी 322 रैंक प्राप्त की.

उसने बताया कि स्कूल और माता पिता का पूरा सहयोग मिला, जिसके चलते यह मुकाम हासिल हो सका है. ममता की मां ने बताया उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है लेकिन अब बेटी डॉक्टर बन कर नाम रोशन करेंगी. ममता के पिता धनराज हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं.

Intro:पुलिस आफिसर की बेटी बनेगी डाक्टर।
आल इंडिया कैटेगिरी वाईस हासिल किया 322वां रैंक।
छात्रा का स्कूल पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत।
सूरत के मेडीकल कालेज में कार्डियोलोजिस्ट की पढाई करेगी ममता। Body:टोहाना के मॉडल केएम स्कूल की छात्रा ममता ने मेडिकल में दाखिला लेकर माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल प्राचार्य रणधीर सिंह ने मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्रा को स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। रणधीर सिंह ने बताया कि छात्रा ममता शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी, ममता के दसवीं में 95 प्रतिशत ओर बाहरवी में 93 प्रतिशत अंक आए थे। उन्होंने बताया कि अब तक उनके स्कूल के 9 बच्चो ने मेडिकल में प्रवेश लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में बच्चो को अनुशासन में रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है जिसके चलते बच्चे ऐसे मुकाम हासिल करते है। छात्रा ममता ने बताया कि दसवीं के बाद से उसने डॉक्टर बनने का सपना देखा जिसके चलते उसने मेहनत करते हुए 720 में से 561 अंक हासिल किए जिससे उसका आल इंडिया केटेगरी 322 रेंक आया है। उसने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल और उसके माता पिता का पूर्ण रूप से सहयोग रहा है जिसके चलते यह मुकाम हासिल कि
या है। उसने बताया कि उसका गुजरात के सूरत में कार्डियोलोजिस्ट मेडिकल में दाखिला हुआ है। उन्होंनेें बताया कि वह 14 घण्टे पढ़ाई रती थी। इस दौरान ममता की माता ने बताया कि उनकी बेटी ममता ने शुरू से लेकर बाहरवी तक की मॉडल केएम स्कूल से की है। उन्होने
बताया कि उनकी बेटी ने मेडिकल में दाखिला लेकर उनका नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है लेकिन बेटी अब नाम रोशन करेगा। ममता के पिता धनराज हरियाणा पुलिस में ड्डह्यद्ब के पद पर कार्यरत है। Conclusion:Tohana Haryana s Naval Singh -9729699115
babanaval@gmail.com

bite1 _ छात्रा ममता।
bite3 _ रणधीर सिंह।
bite2 _ छात्रा ममता की माता।
vis1 _ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.