फतेहाबाद: जिला के लघु सचिवालय के बाहर मनरेगा मजदूरों ने काम की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान करीब आधा दर्जन गांवों के लोग मौजूद थे. मजदूरों का ये प्रदर्शन उनके बेरोजगारी को लेकर था. प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मजदूर नेता अनिल कुमार ने कहा कि करीब आधा दर्जन गांवों के लोग लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहे हैं. हम सभी लोग मनरेगा के तहत सरकार और प्रशासन से काम की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, जिसके चलते वो बेरोजगार हैं. सरकार और जिला प्रशासन उन्हें काम नहीं दे रहा है.
अनिल ने बताया कि मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अतिरिक्त उपायुक्त से भी मिलेगा और प्रशासन को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.