फतेहाबाद: जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं. वैसे-वैसे राजनेताओं की भाषा अमरियादित होती जा रही है. चुनावों के नशे में नेता अपनी भाषा पर लगाम लगाना भूल चुके हैं. दरअसल मामला सूबे के मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ. सीएम ने टोहाना में एक रोड़ शो में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि जिसका जो चुनाव निशान है उसकी माला बनवा कर गले में पहल ले.
ऐसे में उनका मुख्य इशारा जेजेपी की तरफ था. इसी मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए कह दिया कि मुख्यमंत्री अपनी औकात से बाहर जा कर बात ना करें. साथ ही उन्होंने कहा कि वो चुनाव आयोग से इस बात की शिकायत करेंगे कि उनके दिए हुए चुनाव निशान का मुख्यमंत्री कैसे मजाक बना रहे हैं.
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव निशान चुनाव आयोग ने जारी किया है और चप्पल का चुनाव निशान जेजेपी के लिए स्व. ताऊ देवीलाल के खड़ाऊ के समान हैं.