फतेहाबाद: टोहाना विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने सीनियर सिटीजन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भागेदारी की. इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने रामकुमार गौतम के वायरल विडियों को गलत बताया. उन्होंने गौतम का जारी किए गए नोटिस के सवाल के जवाब में कहा कि गौतम पार्टी के सीनियर विधायक, जो नोटिस दिया गया है उसके बारें में दादा गौतम ही बताएंगे. विधायक देवेंद्र ने पुर्व विधायक सुभ्भाष बराला पर निशाना भी साधा.
सिनियर सिटिजन परिषद की ओर से रामभवन परिसर में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय कवि सम्ममेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से विधायक देवेंद सिंह बबली ने शिरकत की. इस दौरान बबली ने ध्वजारोहण कर प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. अपने संबोधन में जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना के पूर्व विधायक और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला पर निशाना साधा.
बबली ने कहा कि देश की जनता ने देश मे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सरकार बनाई तो टोहाना से भी बीजेपी प्रत्याशी को विधायक बनाया, लेकिन जनता के अनुसार वे कार्य नहीं कर सके. जनता ने ऐसे व्यक्ति को नकारते हुए देवेंद्र सिंह बबली को एक लाख से अधिक वोट देकर प्रदेश की सबसे बड़ी जीत देने का काम किया है.
जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम को नोटिस देने के मामले पर कहा कि गौतम जी हमारी पार्टी के सीनियर विधायक है, लेकिन जिस भी व्यक्ति ने विधायकों के वीडियो को बनाकर वायरल किया है वो गलत है. पार्टी को अगर उनकी बातचीत में कुछ गलत लगा तो संगठन की ओर से रामकुमार गौतम को जो नोटिस दिया है वो पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसके बारे में रामकुमार गौतम ही सबकुछ बता सकते है.
इस दौरान देवेंद्र सिंह बबली ने फिर पूर्व विधायक और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सरकार में बीजेपी के सहयोगी है लेकिन वे आज भी कहते है कि टोहाना में विकास में गडबड़ी हुई है जिसकी जांच होनी चाहिए. बबली ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो उन्हें जो एक लाख से अधिक वोट देकर विधानसभा में भेजने का काम किया है. आज भी वे लोग उस जनमत का अपमान करने का काम कर रहे हैं.
बबली ने तुलना रावण से करते हुए कहा कि वे व्यक्ति अपने को स्वंय से बडा मानते है बड़ा तो रावण भी स्वंय को मानता था, लेकिन अपने अहंकार मे वो चूर-चूर हो गया तथा उसकी लंका भी जल गई थी. बबली ने कहा कि यहां वाले का तो कोई अस्तित्व ही नहीं है. जनता ने एक बार गलती से उन्हें जनमत दे दिया था. बबली ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यो में गडबड़ी की बात उन्होंने पहले भी कही थी वे आज भी कायम हैं.
बबली ने कहा कि कुछ लोग पदों का भय दिखाकर अधिकारियों से कुछ बटोरना चाहते हैं लेकिन जनता ने मत देकर उन्हें नकार दिया है, बबली ने कहा कि नगर परिषद में गड़बड़ी को छुपाने के लिए तुरंत टाईलों को हटा दिया गया. बबली ने कहा कि अधिकारियों ने कुछ समय पहले अनाप-शनाप बिल बनाकर धांधली की गई, जिसके वे विरोध में हैं तथा सीएम से जांच की उम्मीद रखते हैं. बबली ने कहा कि प्रदेश और क्षेत्र की जनता ऐसे गड़बड़ी को सहन नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 25 से कम छात्र वाले स्कूलों को जल्द बंद किया जाएगा- कंवरपाल गुर्जर