फतेहाबाद: खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. हाल ही में पंजाब के रहने वाले दो साल के फतहवीर की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी. भविष्य में कोई दूसरा बच्चा फतहवीर की तरह बोरवेल का शिकार ना हो जाए इसके लिए पेयजल जनस्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है.
बंद किए गए 13 बोरवेल
फतेहाबाद में खुले बोरवेल को बंद करने का काम जोरों पर चल रहा है. अभी तक जिले में 13 बोरवेलों को बंद किया जा चुका है. विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि विभाग की ओर से खुले बोरवेलों को बंद किया जा रहा है. इसके साथ की जरा सा भी शक होने पर बंद बोरवेलों की भी अच्छे से वेल्डिंग की जा रही है.
लापरवाह कर्मी पर होगी कार्रवाई
विभाग की ओर से सभी कर्मचारियों को बोरवेल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर भी विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.