ETV Bharat / state

खुले बोरवेल पर हरकत में आया प्रशासन, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

फतेहाबाद में अभी तक 13 बोरवेलों को बंद किया जा चुका है. जो कर्मचारी बोरवेल बंद करने में लापरवाही बरतेंगे उनपर भी विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 9:22 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 12:15 PM IST

...ताकी दूसरा फतहवीर ना हो जाए बोरवेल का शिकार, विभाग की ओर से उठाया गया कदम

फतेहाबाद: खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. हाल ही में पंजाब के रहने वाले दो साल के फतहवीर की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी. भविष्य में कोई दूसरा बच्चा फतहवीर की तरह बोरवेल का शिकार ना हो जाए इसके लिए पेयजल जनस्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है.

अबतक बंद किए गए 13 बोरवेल

बंद किए गए 13 बोरवेल
फतेहाबाद में खुले बोरवेल को बंद करने का काम जोरों पर चल रहा है. अभी तक जिले में 13 बोरवेलों को बंद किया जा चुका है. विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि विभाग की ओर से खुले बोरवेलों को बंद किया जा रहा है. इसके साथ की जरा सा भी शक होने पर बंद बोरवेलों की भी अच्छे से वेल्डिंग की जा रही है.

लापरवाह कर्मी पर होगी कार्रवाई
विभाग की ओर से सभी कर्मचारियों को बोरवेल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर भी विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

फतेहाबाद: खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. हाल ही में पंजाब के रहने वाले दो साल के फतहवीर की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी. भविष्य में कोई दूसरा बच्चा फतहवीर की तरह बोरवेल का शिकार ना हो जाए इसके लिए पेयजल जनस्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है.

अबतक बंद किए गए 13 बोरवेल

बंद किए गए 13 बोरवेल
फतेहाबाद में खुले बोरवेल को बंद करने का काम जोरों पर चल रहा है. अभी तक जिले में 13 बोरवेलों को बंद किया जा चुका है. विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि विभाग की ओर से खुले बोरवेलों को बंद किया जा रहा है. इसके साथ की जरा सा भी शक होने पर बंद बोरवेलों की भी अच्छे से वेल्डिंग की जा रही है.

लापरवाह कर्मी पर होगी कार्रवाई
विभाग की ओर से सभी कर्मचारियों को बोरवेल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर भी विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

Intro:पेयजल जनस्वास्थ्य विभाग बोरवेल को लेकर हुआ सजग, मजबुती से बन्द करवाए जा रहे है काम में न आने वाले बोरवेल
बोलवेल बन्द के मामले मे लापरवाही बरती तो होगी विभागिय कार्यवाही, वेल्डीग कर मजबुती से बन्द किए जा रहे है बोलवेल, पिछले समय में 16 बोरवेल को तसल्ली से बन्द किया गया। Body:बच्चों के के बोरवेल में गिरने के मामलों में लापरवाही बडी समस्या बनी हुई है। जिसके कारण खासतौर पर नन्ही जिन्दगी को कई बार जान से हाथ भी धोना पड़ता है। इस समस्या को अपने कार्यक्षेत्र में जड़ से समाप्त करते हुए पेयजल जनस्वास्थ्य ने अपने बेकार पडे बोरवेल को मजबुती से बन्द करने का अभियान शुरू किया हुआ है जिसमें उनके द्वारा बन्द पडे बोरवेल को वैलडिग से मजबुती से बन्द किया जा रहा है ताकि जिसके बाद किसी तरह की कोई अनहोनी की गुंजाईस न बचे। इस बारे में विशेष बताते हुए जनस्वास्थ्य इजिन्यिरग विभाग के एक्जुकेटिव इजिनियर आर्दश सिंगला ने बताया कि अब तक हमने 16 बोरवेल चेक कर उन्हें बन्द कर दिया है। जो की पहले से बन्द थे पर फिर भी एतियात के तौर पर फिर से जाचते हुए उनहें फिर से वैल्ड कर बन्द किया गया है। आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी अगर कोई कर्मचारी लापरवाही बरता है तो उसके खिलाफ विभागिय नियमों के अनुसार सख्खत कार्यवाही की जाएगी। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com

विजुवल -
बाईट - आर्दश ङ्क्षसगला, एक्जुकेटिव इजिनियर
कट शॉट - विभाग, व बोरवेल बन्द करते हुए
Last Updated : Jun 22, 2019, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.