ETV Bharat / state

फतेहाबाद: अस्पताल में भर जाता है बारिश का पानी, प्रशासन ने तैयार किया ड्रेनेज सिस्टम

बरसात के पानी से निजात के लिए अस्पताल ने आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम तैयार कर लिया है. फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में बरसात के दिनों में पानी भर जाता था.

अस्पताल में भरे पानी को निकालने के लिए ड्रेन सिस्टम तैयार
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 11:04 PM IST

फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल ने इस बार बारिश के पानी से निजात पाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. प्रशासन ने लाखों रूपये की लागत से ड्रेन सिस्टम बनाया है. ये तीन मोटर वाला ड्रेन सिस्टम पूरी तरह आधुनिक तकनीकि पर आधारित है.

अस्पताल में भरे पानी को निकालने के लिए ड्रेन सिस्टम तैयार

बारिश के दिनों में बाहर का पानी अस्पताल के प्रांगण भर जाता था. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती थी. इससे निजात पाने के लिए प्रशासन ने आधुनिक ड्रेन सिस्टम लगाया है. इसमें पांच-पांच होर्स पावर की दो मोटर लगाई गई हैं. इन मोटर में एक मिनट में एक हजार लीटर पानी बाहर करने की क्षमता है. इसके अलावा आपात के लिए एक अतिरिक्त मोटर लगाई गई है.

फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल ने इस बार बारिश के पानी से निजात पाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. प्रशासन ने लाखों रूपये की लागत से ड्रेन सिस्टम बनाया है. ये तीन मोटर वाला ड्रेन सिस्टम पूरी तरह आधुनिक तकनीकि पर आधारित है.

अस्पताल में भरे पानी को निकालने के लिए ड्रेन सिस्टम तैयार

बारिश के दिनों में बाहर का पानी अस्पताल के प्रांगण भर जाता था. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती थी. इससे निजात पाने के लिए प्रशासन ने आधुनिक ड्रेन सिस्टम लगाया है. इसमें पांच-पांच होर्स पावर की दो मोटर लगाई गई हैं. इन मोटर में एक मिनट में एक हजार लीटर पानी बाहर करने की क्षमता है. इसके अलावा आपात के लिए एक अतिरिक्त मोटर लगाई गई है.

Intro:बारिश में जलभराव की समस्या से पुर्णतया मिलेगी नागरिक अस्पताल को मुक्ति, प्रत्येक मानसुन में या वाटर जाम की स्थिती में अस्पताल में खडा होता था गन्दा पानी, नए सिरे से किया गया वाटर ड्रैन सिसटम का निमाणर््ा। Body:नागरिक अस्पताल में इस बार बारिश में पानी खड़ा होने की समस्या से पुर्णतया निजात पाया लिया जाएगा क्योकि यहां पर लाखों की रूपए की लागत से एक ड्रैन सिस्टम को बनाया गया है। इसकी जरूरत लंबे समय से टोहाना के नागरिक अस्पताल में की जा रही थी क्योकि यहां पर बारिश के दिनों में बाहर का पानी भी अस्पताल के प्रांगण में आने के बाद कई बार अन्दर भी मार कर जाता था जिस समस्या को समझते हुए जनस्वास्थ्य विभाग व नागरिक अस्पताल ने एक योजना बनाते हुए यहंा पर एक ड्रैन सिस्टम का निर्माण किया है इस सिस्टम को इस तकनीक से बनाया गया है कि बाहर का पानी अस्पताल के ड्रैन सिसटम को प्रभावित न करे बल्कि यहां से बाहर पानी भ्भेजा जाए। यहां पर पांच-पांच होर्स पावर की दो मोटर लगाई गई है जिसके बारे में विस्तार से बताते हुए जनस्वास्थय विभाग के एक्सेन आर्दश सिंगला ने बताया कि यह मोटर एक मिनट में लगभग एक हजार लिटर पानी बाहर फैकने की क्षमता रखती है। दूसरी मोटर स्टेण्डबाई के लिए लगाई गई है। इस बार नागरिक अस्पताल जल भराव की समस्या से पूर्णतय मुक्त रहेगा। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
9729699115

विजुवल -
bite1 - आर्दश सिंगला एक्सेन जनस्वास्थ्य विभाग
vis1 - वाटर डै्रन सिस्टम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.