ETV Bharat / state

फतेहाबादः कर्मचारियों के धरने पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं ठप, नौकरी जाने पर किया प्रदर्शन

फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में ठेके पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए हटा दिया गया. और टेंडर अस्पताल प्रशासन की ओर से नए ठेकेदार को दे दिया गया है. जिसके चलते नए ठेकेदार ने अपनी मर्जी से कर्मचारियों को रखना शुरू कर दिया. उसके बाद पुराने कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया है.

धरने पर बैठे ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 3:17 PM IST

फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल में ठेके पर रखे गए करीब 115 कर्मचारियों ने आज यानि सोमवार को अचानक हड़ताल शुरू कर दी. जिसके चलते अस्पताल में पूरा काम ठप पड़ गया. अस्पताल में मरीजों को पर्ची कटवाने, दवाई लेने, अल्ट्रासाउंड करवाने जैसी सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. कर्मचारियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में डॉक्टरों के होने के बावजूद भी एक भी मरीज की जांच नहीं हो पाई है. कर्मचारी अस्पताल में बने पार्क में धरने पर बैठ गए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला

अस्पताल प्रबंधन की ओर से हर साल ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ठेका दिया जाता है. इस बार भी हर साल की तरह नए कर्मचारियों को रखने का ठेका छोड़ा गया था. अब ऐसे में नए ठेकेदार ने अपनी मर्जी से कर्मचारियों की छटनी की. जिसके चलते पिछले पांच सालों से अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों को हटा दिया गया.

नए ठेकदार ने जारी की नए कर्मचारियों की लिस्ट

नए ठेकेदार की ओर से रखे गए नए कर्मचारियों की एक लिस्ट लगाई गई है. जिसमें से अधिकतर पुराने कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई. अब जिन नए कर्मचारियों को रखा गया है उनके काम में भी तब्दीली की गई है. इसी के चलते सभी कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मचारियों की मांग है कि जब तक सभी पुराने कर्मचारियों को नए ठेकेदार की ओर से काम पर नहीं रखा जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि 30 जून को पुराने ठेकेदार का ठेका खत्म हो गया था. लेकिन अस्पताल प्रबंधन के आश्वासन के बाद 7 दिनों तक पुराने कर्मचारियों ने ही अस्पताल में ड्यूटी दी है. लेकिन अब नए ठेकेदार ने आकर अधिकतर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. जिसके बाद कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है.

फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल में ठेके पर रखे गए करीब 115 कर्मचारियों ने आज यानि सोमवार को अचानक हड़ताल शुरू कर दी. जिसके चलते अस्पताल में पूरा काम ठप पड़ गया. अस्पताल में मरीजों को पर्ची कटवाने, दवाई लेने, अल्ट्रासाउंड करवाने जैसी सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. कर्मचारियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में डॉक्टरों के होने के बावजूद भी एक भी मरीज की जांच नहीं हो पाई है. कर्मचारी अस्पताल में बने पार्क में धरने पर बैठ गए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला

अस्पताल प्रबंधन की ओर से हर साल ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ठेका दिया जाता है. इस बार भी हर साल की तरह नए कर्मचारियों को रखने का ठेका छोड़ा गया था. अब ऐसे में नए ठेकेदार ने अपनी मर्जी से कर्मचारियों की छटनी की. जिसके चलते पिछले पांच सालों से अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों को हटा दिया गया.

नए ठेकदार ने जारी की नए कर्मचारियों की लिस्ट

नए ठेकेदार की ओर से रखे गए नए कर्मचारियों की एक लिस्ट लगाई गई है. जिसमें से अधिकतर पुराने कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई. अब जिन नए कर्मचारियों को रखा गया है उनके काम में भी तब्दीली की गई है. इसी के चलते सभी कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मचारियों की मांग है कि जब तक सभी पुराने कर्मचारियों को नए ठेकेदार की ओर से काम पर नहीं रखा जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि 30 जून को पुराने ठेकेदार का ठेका खत्म हो गया था. लेकिन अस्पताल प्रबंधन के आश्वासन के बाद 7 दिनों तक पुराने कर्मचारियों ने ही अस्पताल में ड्यूटी दी है. लेकिन अब नए ठेकेदार ने आकर अधिकतर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. जिसके बाद कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है.




फतेहाबाद
एंकर
फतेहाबाद के नागरिक हस्पताल में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों ने की हड़ताल, नए ठेकेदार के द्वारा पुराने कर्मचारियों को हटाने और उनकी छंटनी करने का कर रहे हैं विरोध, अस्पताल में बने पार्क में शुरू किया धरना अस्पताल प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, कर्मचारियों का कहना नए ठेकेदार के द्वारा अपनी मनमर्जी से पुराने कर्मचारियों को जा रहा है हटाया,  जब तक सभी कर्मचारियों को काम पर नहीं रखा जाता तब तक कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर, मरीजों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना।
वाईस
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में आज ठेके पर रखे गए करीब 115 कर्मचारियों ने अचानक हड़ताल कर दी। जिसके चलते अस्पताल का पूरा तंत्र ठप होकर रह गया। मरीजों को पर्ची कटवाने दवाई लेने अल्ट्रासाउंड करवाने अक्षरा करवाने इत्यादि सभी सुविधाओं के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों की अचानक हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में डॉक्टरों के होने के बावजूद भी एक भी मरीज की जांच नहीं हो पाई। कर्मचारी हस्पताल में बने पार्क में धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा नए ठेकेदार को कर्मचारियों को रखने का ठेका दिया गया है। नया ठेकेदार अपनी मर्जी से कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। कुछ कर्मचारी पिछले 5 वर्षों से हस्पताल में नौकरी पर कार्यरत है लेकिन उन्हें हटाया जा रहा है। नए ठेकेदार के द्वारा रखे गए कर्मचारियों की एक लिस्ट लगाई गई है। जिसमें से अधिकतर पुराने कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई। जिन कर्मचारियों को रखा गया है उनके काम में भी तब्दीली की गई है। इसी के चलते सभी कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है।  कर्मचारियों की मांग है कि जब तक सभी पुराने कर्मचारियों को नए ठेकेदार के द्वारा काम पर नहीं रखा जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि 30 जून को पुराने ठेकेदार का ठेका खत्म हो गया था। लेकिन अस्पताल प्रबंधन के आश्वासन के बाद 7 दिनों तक पुराने कर्मचारियों ने ही अस्पताल में ड्यूटी दी। लेकिन अब नए ठेकेदार ने आकर अधिकतर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किए जाने के चलते इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ा।
कुछ मरीजों ने बताया कि उनका आज ऑपरेशन होना था। लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से नहीं हो सका। आने वाले समय में भी अगर कर्मचारियों से अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई बातचीत नहीं की जाती तो हड़ताल लंबी चल सकती है और मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
बाईट- इलाज करवाने आए मरीज कुलवंत सिंह
बाईट- कर्मचारी नेता राजेश कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.