फतेहाबादः जिले के सिरसा रोड पर नकली देसी घी निर्माण की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई. इस दौरान फैक्ट्री का मालिक मौके से फरार हो गया वहीं टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
फैक्टी पर विभाग की छापेमारी
मामले में जानकारी देते हुए फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिरसा रोड पर एक फैक्ट्री में नकली देसी घी का निर्माण किया जा रहा है. जिसके आधार पर जब टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो वहां से कुकिंग वेजिटेबल ऑयल मिला. जिसे बाजार में 150 रु. प्रति लीटर के हिसाब से सेल किया जा रहा था.
ग्राहकों को भ्रमित कर बेचा जा रहा था तेल!
उन्होंने बताया कि बेचे जाने वाले कुकिंग वेजिटेबल ऑयल के रैपर पर कहीं भी फैक्ट्री मालिक ने घी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया हुआ है. हालांकि रैपर के ऊपर देसी घी से मिलती-जुलती आकृति जरूर बनाई गई है. जिससे ग्राहकों को भ्रमित किया जा सके.
लैब टेस्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि वेजिटेबल ऑयल के सैंपल उन्होंने ले लिए हैं. जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि सैंपल के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.