फतेहाबाद: आज ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल की जा रही है. जिसका समर्थन हरियाणा रोडवेज के साथ-साथ कई विभाग और संगठन भी कर रहे हैं. फतेहाबाद में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिला.
सुबह लंबे रूटों के लिए निकलने वाली रोडवेज बसों को प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से ही रवाना कर दिया गया, लेकिन उसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने बसों का चक्का जाम कर दिया. हालांकि फतेहाबाद में प्राइवेट बसों की संख्या ज्यादा होने के चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. प्राइवेट बसें सवारियों को ले जाती साफतौर पर नजर आई.
रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
वहीं रोडवेज कर्मचारियों की ओर से बस स्टैंड परिसर में पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की गई. रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि उनकी ओर से आज पूरा दिन चक्का जाम रखा जाएगा. रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि हरियाणा सरकार जो रोड सेफ्टी बिल लेकर आई है उसे कर्मचारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा भी कर्मचारियों की काफी मांगे पूरी नहीं की गई हैं. जिसे लेकर आज ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में रोडवेज कर्मचारी शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़िए: सिरसा में बे'बस' दिखे यात्री, बसें नहीं होने से डिपो पर पसरा सन्नाटा
लंबे रूटों की बसे चलाई गई
वहीं फतेहाबाद रोडवेज के जीएम आरएस पुनिया ने बताया कि सुबह उनके की ओर से कई लंबे रूटों पर रोडवेज की बसें रवाना कर दी गई थी, लेकिन अब कुछ शरारती तत्वों के आ जाने से रोडवेज की बसें नहीं चल पा रही है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.