फतेहाबाद: जिले में राकेश अरोड़ा नाम के एक व्यक्ति का राजस्थान के पांच लोगों ने अपहरण किया था. उसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गहनता से जांच करते हुए मात्र 6 घंटे के बाद ही किडनैप किए गए युवक को राजस्थान के राजगढ़ जिले से बरामद कर लिया है.
शहर थाना पुलिस ने किडनैप किए गए युवक की पत्नी इंदूबाला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. किडनैप किए गए युवक का नाम राकेश है. किडनैप किए गए व्यक्ति की पत्नी इंदूबाला ने बताया के उसका पति का नाम राकेश कुमार है और वो गुरुग्राम में गाड़ी चलाने का काम करते हैं. 18 जून को अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए वो अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते से उसे किडनैप कर लिया जाता है.
जानकारी के अनुसार रात को करीब साढे आठ बजे इंदूबाला की अपने पति राकेश से फोन पर बात हुई थी, लेकिन उसके बाद इंदूबाला की उसके पति से कोई बात नहीं हुई. उसके बाद परेशान इंदूबाला ने अपनी पति राकेश को तलाशना शुरू कर दिया. तभी अचनाक उसके फोन पर उसके पति राकेश का फोन आया,तो उसने बताया कि उसको राजस्थान के झुंझनु के विक्रम ओला नाम के एक व्यक्ति ने अपने पांच साथियों के साथ उसे किडनैप कर लिया है और उसकी जान को खतरा है.
उसके बाद इंदूबाला ने पुलिस थाना जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली तो स्थानीय पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद से राकेश को मात्र 6 घंटे में बरामद कर लिया. शहर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद तुरंत अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद जांच अधिकारी पूर्ण चंद के नेतृत्व में एक टीम राजस्थान के लिए रवाना की गई. रात को करीब 2 बजे किडनैप किए गए राकेश को बस स्टैंड के पास से बरामद किया गया. जिसे टोहाना लाकर परिजनों को सौंप दिया गया.