ETV Bharat / state

मार्केट कमेटी और खरीद एजेंसीयों के बीच पिस रहा किसान, हड़ताल पर आढ़ती - anaj mandi

मार्केट कमेटी और खरीद एजेन्सी के नमी मीटर (नमी मापक) के बीच झुलते आढ़ती हड़ताल पर चले गए हैं. व्यापारी दोनों मीटर में अलग-अलग रीडर से परेशान थ. साथ ही मंड़ी में उठान भी बड़ी समस्या बना हुआ है.

आढ़तियों की हड़ताल से मंड़ी में बड़ा अनाज
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 8:25 PM IST

टोहाना: मार्केट कमेटी के नमी मीटर और गोदाम के मीटर की रीडर में अलग-अलग रीडिंग का आरोप है. व्यापारियों ने बारिश के मौसम के चलते गेहूं की नमी में 12 से बढाकर 14 की बढोतरी की मांग की है. सभी व्यापारियों ने अपनी तोल को समेट कर दुकानों के आगे रख दिया है. मण्डी में सारी मशीन और कारोबार ठप्प हो गया है.

6 महीने की किसान की मेहनत की कमाई मण्डी में ठोकरों का शिकार हो रही है. मंड़ी में आढ़ती और किसान दोनों परेशान हो रहे हैं. मौसम की बजह से गैहूं की नमी, मंड़ी से माल उठाव की समस्या, ने किसान और आढ़ती दोनों को परेशान कर दिया है.

आढ़तियों की हड़ताल से मंड़ी में बड़ा अनाज

इन सब समस्याओं से परेशान होकर व्यापारियों ने अपने तोल के कण्डों को इक्कठा कर दुकानों के आगे रख दिया, और हड़ताल पर चले गए हैं. मण्डी में सारा कारोबार बन्द हो गया है. व्यापारी सोनू ने बताया कि उसकी गेहूं में यहां पर नमी जब चेक की गई तो वो 12 थी मगर जब इसे गोदाम में लाया गया तो वहां नमी बढ़ी पाई गई. वातावरण में नमी का बढ़ने से ऐसा हो रहा है. इसकी वजह से व्यापारियों को नुकशान उठाना पड़ रहा है.

इससे व्यापारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कच्चा आढ़ती एशोसिएन के प्रवक्ता अजय कुमार ने बताया कि अधिकारियों की उपस्थित में नमी मीटर से नमी को चेक कर खरीद शुरू की गई थी. इसी गेहू को जब गोदाम में लेजाया गया तो उसमें बढोतरी मिली, उसमें व्यापारी का क्या दोष है.

बदलते मौसम में नमी की मात्रा को खरीद में 12 से बढ़ाकर 14 किए जाने की मांग की है. उन्होनें कहा कि नमीं में कट लगाकर व्यापारी को परेशान किया जा रहा है. उठान में भी समस्या का सामना करना पड रहा है. इन सभी समस्याओ से परेशान होकर व्यापारी हडताल पर हैं. फिलहाल टोहाना अनाज मण्डी में सभी आढ़ती हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे सारा कारोबार ठप्प हो गया है. उपर से मौसम का बदलता मिजाज भी परेशानी का कारण बना हुआ है.

टोहाना: मार्केट कमेटी के नमी मीटर और गोदाम के मीटर की रीडर में अलग-अलग रीडिंग का आरोप है. व्यापारियों ने बारिश के मौसम के चलते गेहूं की नमी में 12 से बढाकर 14 की बढोतरी की मांग की है. सभी व्यापारियों ने अपनी तोल को समेट कर दुकानों के आगे रख दिया है. मण्डी में सारी मशीन और कारोबार ठप्प हो गया है.

6 महीने की किसान की मेहनत की कमाई मण्डी में ठोकरों का शिकार हो रही है. मंड़ी में आढ़ती और किसान दोनों परेशान हो रहे हैं. मौसम की बजह से गैहूं की नमी, मंड़ी से माल उठाव की समस्या, ने किसान और आढ़ती दोनों को परेशान कर दिया है.

आढ़तियों की हड़ताल से मंड़ी में बड़ा अनाज

इन सब समस्याओं से परेशान होकर व्यापारियों ने अपने तोल के कण्डों को इक्कठा कर दुकानों के आगे रख दिया, और हड़ताल पर चले गए हैं. मण्डी में सारा कारोबार बन्द हो गया है. व्यापारी सोनू ने बताया कि उसकी गेहूं में यहां पर नमी जब चेक की गई तो वो 12 थी मगर जब इसे गोदाम में लाया गया तो वहां नमी बढ़ी पाई गई. वातावरण में नमी का बढ़ने से ऐसा हो रहा है. इसकी वजह से व्यापारियों को नुकशान उठाना पड़ रहा है.

इससे व्यापारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कच्चा आढ़ती एशोसिएन के प्रवक्ता अजय कुमार ने बताया कि अधिकारियों की उपस्थित में नमी मीटर से नमी को चेक कर खरीद शुरू की गई थी. इसी गेहू को जब गोदाम में लेजाया गया तो उसमें बढोतरी मिली, उसमें व्यापारी का क्या दोष है.

बदलते मौसम में नमी की मात्रा को खरीद में 12 से बढ़ाकर 14 किए जाने की मांग की है. उन्होनें कहा कि नमीं में कट लगाकर व्यापारी को परेशान किया जा रहा है. उठान में भी समस्या का सामना करना पड रहा है. इन सभी समस्याओ से परेशान होकर व्यापारी हडताल पर हैं. फिलहाल टोहाना अनाज मण्डी में सभी आढ़ती हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे सारा कारोबार ठप्प हो गया है. उपर से मौसम का बदलता मिजाज भी परेशानी का कारण बना हुआ है.

Intro: ऊपर से प्रकृति की मार नीचे से नियमों से परेशान आढतियों ने की मण्डी में हडताल। जब तक समस्या दूर नहीं होगी नहीं तब तक रहेगे हडताल पर। मार्किट कमेटी के नमी मीटर व गोदाम के मीटर की रीडर में अलग-अलग रीडिग का आरोप। बारिश के मौसम के चलते गेहू की नमी में 12 से बढाकर 14 की बढोतरी की मांग। सभी व्यापारियों ने अपनी तोल को समेट कर रखा दुकानों के आगे। मण्डी में सारी मशीन व कारोबार हुआ ठप्प। Body:छ महीने की किसान की कमाई कहे उसका सोना कहे मण्डी में ठोकरों का शिकार हो रहा है। समस्याएं है कि उसका पीछा ही नहीं छोड रही वही इसका शिकार मण्डी का आढती भी हो रहा है क्योकि मण्डी आढती व किसान का गहरा नाता है। इस बार समस्या बनी है मौसम में आई नमी, उठाव की समस्या व मार्किट कमेटी व गोदाम एजंसी के मीटर में नमी की अलग-अलग मात्रा का आना । इन सब समसयाओं को लेकर जब व्यापारी परेशान हो गए तो उन्होनें अपने -अपने तोल के कण्डों को इक्कठा कर दुकानों के आगे रख दिया व हडताल पर चले गए जिससे मण्डी में सारा कारोबार बन्द हो गया है। व्यापारी सोनू ने बताया कि उसकी गेहू में यहां पर नमी जब चेक की गई तो वो 12 थी मगर जब इसे गोदाम में लाया गया तो वहां नमी बढी पाई गई। कवातावरण में नमी का बढना व बारिश का मौसम कुछ भी हो सकता है पर इसकी वजह से उसके नुकसान उठाना पडा उसकी खरीद पर कट लगा। इससे वो ठगा सा महसुस कर रहा है। वही इसी समस्याओं पर विस्तार से बताते हुए कच्चा आढती एशोसिएन के प्रवक्ता अजय कुमार ने बताया कि अधिकारियों की उपस्थित में नमी मीटर से नमी को चेक कर खरीद शुरू की गई थी वही इसी गेहू को जब गोदाम में लेजाया गया तो उसमें बढोतरी मिली तो उसमें व्यापारी का क्या दोष है। उन्होने बदलते मौसम में नमी की मात्रा को खरीद में 12 से बढाकर 14 किए जाने की मांग की है। उन्होनें कहा कि नीम में कट लगाकर व्यापारी को परेशान किया जा रहा है। वही लिफटिग में भी समस्या का सामना करना पड रहा है इन्ही सभी समस्याओ से परेशान होकर व्यापारी हडताल पर है हडताल कब तक चलेगी के जवाब में उनहोनें कहा कि जब तक उनकी समस्या दूर नहीं होती। फिलहाल टोहाना अनाज मण्डी में सभी आढती हडताल पर चले गए है जिससे सारा कारोबार ठप्प हो गया है। उपर से मौसम का बदलता मिजाज भी परेशानी का कारण बना हुआ है।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल
फाईल 001- बाईट व्यापारी सोनू गर्ग ।
फाईल 002 - बाईट अजय कुमार प्रवक्ता कच्चा आढती एशोसिएन टोहाना अनाज मण्डी ।
फाईल 003 - कट शॉट, मण्डी में बन्द कारोबार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.