ETV Bharat / state

जाखल में खतरे के निशान पर घग्गर, किसानों की बढ़ी चिंता - खतरे के निशान पर घग्गर

खतरे के निशान पर बह रही घग्गर नदी ने जाखल के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जाखल के आस-पास के करीब दर्जनभर गांव पर डूबने का खतरा मंडराने लगा है.

जाखल में खतरे के निशान पर घग्गर
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 7:44 AM IST

फतेहाबाद: जाखल से निकल रही घग्गर नदी में डैम से अधिक पानी छोड़े जाने से किसानों की सांसे अटक गई हैं. खतरे के निशान पर चल रही घग्गर ने गांव के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. नदी में अधिक पानी होने की वजह से आस-पास के गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

जाखल में खतरे के निशान पर घग्गर

खतरे के निशान पर घग्गर

किसानों को भी फसल बर्बादी की चिंता सता रही है. किसानों ने ऊपर के इलाकों से नदी में अधिक पानी न छोड़ने की मांग की है. बताया जा रहा है कि अगर ऊपर से अधिक पानी आया तो नदी के आस-पास के गांवों में किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:-करनाल: बाढ़ में डूब गया घर तो पेड़ पर चढ़ गया परिवार, रात 2 बजे हेलिकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से घग्गर में पानी नहीं था, लेकिन लगातार दो दिन से घग्गर में पानी छोड़े जाने से पानी का स्तर खतरे के निशान पर पहुंच चुका है. अगर पानी इससे ऊपर जाता है तो गांव कासमपुर, उदयपुर, नडैल, चादंरपुरा, म्बडी म्योंद, छोटी म्म्योंद के रास्ते तलवाडा, तलवाडी, मुंदलिया, साधनवास, शुक्करपुरा सहित अनेक गांवों में इसका असर पड़ेगा.

फतेहाबाद: जाखल से निकल रही घग्गर नदी में डैम से अधिक पानी छोड़े जाने से किसानों की सांसे अटक गई हैं. खतरे के निशान पर चल रही घग्गर ने गांव के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. नदी में अधिक पानी होने की वजह से आस-पास के गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

जाखल में खतरे के निशान पर घग्गर

खतरे के निशान पर घग्गर

किसानों को भी फसल बर्बादी की चिंता सता रही है. किसानों ने ऊपर के इलाकों से नदी में अधिक पानी न छोड़ने की मांग की है. बताया जा रहा है कि अगर ऊपर से अधिक पानी आया तो नदी के आस-पास के गांवों में किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:-करनाल: बाढ़ में डूब गया घर तो पेड़ पर चढ़ गया परिवार, रात 2 बजे हेलिकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से घग्गर में पानी नहीं था, लेकिन लगातार दो दिन से घग्गर में पानी छोड़े जाने से पानी का स्तर खतरे के निशान पर पहुंच चुका है. अगर पानी इससे ऊपर जाता है तो गांव कासमपुर, उदयपुर, नडैल, चादंरपुरा, म्बडी म्योंद, छोटी म्म्योंद के रास्ते तलवाडा, तलवाडी, मुंदलिया, साधनवास, शुक्करपुरा सहित अनेक गांवों में इसका असर पड़ेगा.

Intro:जाखल में घग्गर खतरे के निशान पर।
आस-पास के दर्जनभर से अधिक गांवों के किसानों पर फसल डूबने का खतरा।
किसानों ने डैम से पानी अधिक न छोडने की उठाई मांग।
दो दिन से घग्गर में छोडा गया अधिक पानी। Body:जाखल से निकल रही घग्गर नहर में डैम से अधिक पानी छोडे जाने से किसानों की संासे अटक चुकी है। किसानों को फसले खराब होने का भय बना हुआ है। किसानों ने ओर अधिक पानी न छोडे जाने की मांग की है। किसानों के अनुसार अधिक पानी आने से आस-पास के दर्जन भर से अधिक किसानों की करोडो रूपये की फसल तबाह हो सकती है।
जानकारी अनुसार पिछले दो दिनों से घग्गर में पानी नही था लेकिन लगातार दो दिन से घग्गर में पानी छोडे जाने के बाद किसानों की परेशानी बढ चुकी है। किसानों के अनुसार क्षेत्र के गंाव कासमपुर, उदयपुर, नडैल, चादंरपुरा, म्बडी म्योंद, छोटी म्म्योंद के रास्ते तलवाडा, तलवाडी, मुंदलिया, साधनवास, शुक्करपुरा सहित अनेक गांवों मेंं इसका असर पडेगा। Conclusion:बाईट_1 - किसान जगमिंद्र
vis1 _ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.