ETV Bharat / state

Fatehabad Flood Update: बाढ़ के पानी को लेकर आमने-सामने हुए ग्रामीण, जमकर हुई पत्थरबाजी, गांव में तनाव का माहौल - फतेहाबाद में बाढ़ को लेकर पत्थरबाजी

हरियाणा में बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. जिसके चलते अब ग्रामीण भी आमने-सामने होने लगे हैं. बाढ़ की वजह से गांवों का भाईचारा बिखरने लगा है. फतेहाबाद से मंगलवार को बाढ़ का पानी छोड़ने को लेकर कई ग्रामीणों के बीच पत्थरबाजी हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गये.

Fatehabad villagers pelted stones
फतेहाबाद में पत्थरबाजी
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 7:59 PM IST

फतेहाबाद के कई ग्रामीणों में पथराव.

फतेहाबाद: हरियाणा में भारी बारिश के बाद कई जिलों भारी तबाही हुई है. बाढ़ का पानी अभी भी उफान पर है. फतेहाबाद में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. यही वजह है कि फतेहाबाद चंडीगढ़ मार्ग को ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से तोड़ दिया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ग्रामीण सड़क को तोड़कर पानी को दूसरी साइड से निकालना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि शहर और कई गांव को बचाने के लिए ये सड़क तोड़ी जा रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 16 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

सड़क तोड़ने की खबर जैसे ही दूसरी तरफ वाले ग्रामीणों को मिली तो हंगामा हो गया. दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में अभी तक पानी नहीं पहुंचा था. लेकिन सड़क तोड़े जाने के बाद सारा पानी उनके गांव की तरफ बढ़ने लगा है. जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क तोड़ने वाले ग्रामीणों पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. इस दौरान कई गांव के लोग एकत्र हो गए और तनाव बढ़ने लगा. पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया. गांव में अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

क्या है पूरा मामला: पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते पानी तेज रफ्तार से शहर की ओर बढ़ने लगा है. बाढ़ का पानी पंजाब से होते हुए जाखल, रतिया और अब फतेहाबाद शहर की ओर बढ़ने लगा है. गांव दौलतपुर के लोगों को जब सड़क तोड़ने की जानकारी मिली तो विरोध करने के लिए पहुंच गए. जिसके बाद ग्रामीणों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई.

बताया जा रहा है कि इस सड़क को तोड़ने से फतेहाबाद शहर का बचाव किया जा रहा है क्योंकि पानी का रुख दूसरे गांव की ओर हो गया है. जिसके चलते अब फतेहाबाद शहर में फिलहाल खतरा टलता नजर आ रहा है. पानी के बहाव को कम करने के लिए फतेहाबाद-चंडीगढ़ मार्ग को तोड़ा गया है, ताकि पानी का बहाव कम किया जा सके. पानी को दूसरे गांव की तरफ मोड़ा जा सके और शहर को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ से 1350 गांव प्रभावित, 148 जगहों पर टूटी सड़कें, जलभराव वाले स्थानों पर बनेगी स्थाई पुलियां– डिप्टी सीएम

फतेहाबाद के कई ग्रामीणों में पथराव.

फतेहाबाद: हरियाणा में भारी बारिश के बाद कई जिलों भारी तबाही हुई है. बाढ़ का पानी अभी भी उफान पर है. फतेहाबाद में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. यही वजह है कि फतेहाबाद चंडीगढ़ मार्ग को ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से तोड़ दिया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ग्रामीण सड़क को तोड़कर पानी को दूसरी साइड से निकालना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि शहर और कई गांव को बचाने के लिए ये सड़क तोड़ी जा रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 16 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

सड़क तोड़ने की खबर जैसे ही दूसरी तरफ वाले ग्रामीणों को मिली तो हंगामा हो गया. दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में अभी तक पानी नहीं पहुंचा था. लेकिन सड़क तोड़े जाने के बाद सारा पानी उनके गांव की तरफ बढ़ने लगा है. जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क तोड़ने वाले ग्रामीणों पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. इस दौरान कई गांव के लोग एकत्र हो गए और तनाव बढ़ने लगा. पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया. गांव में अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

क्या है पूरा मामला: पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते पानी तेज रफ्तार से शहर की ओर बढ़ने लगा है. बाढ़ का पानी पंजाब से होते हुए जाखल, रतिया और अब फतेहाबाद शहर की ओर बढ़ने लगा है. गांव दौलतपुर के लोगों को जब सड़क तोड़ने की जानकारी मिली तो विरोध करने के लिए पहुंच गए. जिसके बाद ग्रामीणों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई.

बताया जा रहा है कि इस सड़क को तोड़ने से फतेहाबाद शहर का बचाव किया जा रहा है क्योंकि पानी का रुख दूसरे गांव की ओर हो गया है. जिसके चलते अब फतेहाबाद शहर में फिलहाल खतरा टलता नजर आ रहा है. पानी के बहाव को कम करने के लिए फतेहाबाद-चंडीगढ़ मार्ग को तोड़ा गया है, ताकि पानी का बहाव कम किया जा सके. पानी को दूसरे गांव की तरफ मोड़ा जा सके और शहर को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बाढ़ से 1350 गांव प्रभावित, 148 जगहों पर टूटी सड़कें, जलभराव वाले स्थानों पर बनेगी स्थाई पुलियां– डिप्टी सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.