ETV Bharat / state

Fire in stubble: फतेहाबाद पराली कलेक्शन सेंटर में लगी भयंकर आग, 20 गांवों से की गई थी इक्कठा - फतेहाबाद पराली कलेक्शन सेंटर

Fire in Stubble Collection Centre Fatehabad: फतेहाबाद के दौलतपुर गांव में एक ठेकेदार और किसानो द्वारा स्टॉक कर रखी गई पराली के गठ्ठरों में भयंकर आग लग गई. इस पराली कलेक्शन सेंटर में आग लगने के बाद फौरन इसकी फतेहाबाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. करीब दर्जन भर गाड़ियों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

fire-in-stubble-collection-centre
पराली कलेक्शन सेंटर में लगी आग को बुझाया नहीं जा सका है.
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 7:51 PM IST

फतेहाबाद: जिले के दौलतपुर गांव के पास एक ठेकेदार और गांव वालों द्वारा स्टॉक कर रखी गई पराली के कलेक्शन सेंटर में भयंकर आग लग (Fire Stubble Collection Centre Fatehabad) गई. अब तक साढ़े तीन एकड़ में रखी गई पराली जल चुकी है. आग लगने के बाद फौरन इसकी सूचना फतेहाबाद फायर ब्रिगेड (Fatehabad Fire Brigade) को दी गई. करीब दर्जन भर गाड़ियों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग की सूचना पाकर कृषि विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जेसीबी की मदद से परालियों की गांठों को अलग-अलग किया गया ताकि आग आगे ना बढ़े. इसके अलावा जेसीबी से आग पर मिट्टी भी डाली जा रही है. समाचार लिखे जाने तक आग लगी हुई थी.

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के दौलतपुर (Daulatpur Village Fatehabad) गांव में करीब 10 एकड़ में पराली का स्टॉक केंद्र (Stubble Collection Centre) बनाया हुआ था. जहां पर आसपास के किसानों से पंचायत द्वारा पराली लेकर रखी गई थी. वहीं फतेहाबाद के एक ठेकेदार द्वारा भी हजारों गांठें लेकर यहां रखी गई थी. इन गांठों को पिहोवा की एक फैक्ट्री को भेजा जाना था. बृहस्पतिवार दोपहर करीब 1 बजे इन गांठों में ऊपर से गुजर रही तारों में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते गांठों में आग फैलती चली गई.

दौलतपुर के पराली कलेक्शन सेंटर में आग लग गई.

ये भी पढ़ें : Fatehabad News: पराली से भरे ट्रक में लगी आग, देखते-देखते बन गया आग का गोला

आग की सूचना पाकर फतेहाबाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों का सिलसिला शुरू हुआ. दोपहर से लेकर शाम तक सायरन बजाती गाडिय़ां शहर के रास्तों पर दौड़ती रही. एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए जाती और खाली होने के बाद पानी के लिए फिर शहर की ओर दौड़ती. इसके बाद टोहाना और रतिया से भी फायर ब्रिगेड की गाडियां बुलाई गई लेकिन शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद सिरसा जिले से भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलाई गईं. करीब 3 से 4 एकड़ में आग लग चुकी थी और गांठें जलकर राख हो चुकी थी. वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है. काफी संख्या में गांव वाले भी यहां आकर आग को बुझाने में मदद कर रहे थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें E tv Bharat APP

फतेहाबाद: जिले के दौलतपुर गांव के पास एक ठेकेदार और गांव वालों द्वारा स्टॉक कर रखी गई पराली के कलेक्शन सेंटर में भयंकर आग लग (Fire Stubble Collection Centre Fatehabad) गई. अब तक साढ़े तीन एकड़ में रखी गई पराली जल चुकी है. आग लगने के बाद फौरन इसकी सूचना फतेहाबाद फायर ब्रिगेड (Fatehabad Fire Brigade) को दी गई. करीब दर्जन भर गाड़ियों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग की सूचना पाकर कृषि विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जेसीबी की मदद से परालियों की गांठों को अलग-अलग किया गया ताकि आग आगे ना बढ़े. इसके अलावा जेसीबी से आग पर मिट्टी भी डाली जा रही है. समाचार लिखे जाने तक आग लगी हुई थी.

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के दौलतपुर (Daulatpur Village Fatehabad) गांव में करीब 10 एकड़ में पराली का स्टॉक केंद्र (Stubble Collection Centre) बनाया हुआ था. जहां पर आसपास के किसानों से पंचायत द्वारा पराली लेकर रखी गई थी. वहीं फतेहाबाद के एक ठेकेदार द्वारा भी हजारों गांठें लेकर यहां रखी गई थी. इन गांठों को पिहोवा की एक फैक्ट्री को भेजा जाना था. बृहस्पतिवार दोपहर करीब 1 बजे इन गांठों में ऊपर से गुजर रही तारों में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते गांठों में आग फैलती चली गई.

दौलतपुर के पराली कलेक्शन सेंटर में आग लग गई.

ये भी पढ़ें : Fatehabad News: पराली से भरे ट्रक में लगी आग, देखते-देखते बन गया आग का गोला

आग की सूचना पाकर फतेहाबाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों का सिलसिला शुरू हुआ. दोपहर से लेकर शाम तक सायरन बजाती गाडिय़ां शहर के रास्तों पर दौड़ती रही. एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए जाती और खाली होने के बाद पानी के लिए फिर शहर की ओर दौड़ती. इसके बाद टोहाना और रतिया से भी फायर ब्रिगेड की गाडियां बुलाई गई लेकिन शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद सिरसा जिले से भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलाई गईं. करीब 3 से 4 एकड़ में आग लग चुकी थी और गांठें जलकर राख हो चुकी थी. वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है. काफी संख्या में गांव वाले भी यहां आकर आग को बुझाने में मदद कर रहे थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें E tv Bharat APP

Last Updated : Nov 18, 2021, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.