फतेहाबाद: टोहाना के शॉपिंग मॉल में अचानक आग लग गई. जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. खबर है कि शॉपिंग मॉल के ऊपरी हिस्से में चार से पांच लोग फंस गए. जिनका वक्त रहते सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शॉपिंग मॉल के मालिक का कहना है कि उन्होंने दिवाली के चलते करोड़ों रुपये का सामान मंगवाया था.
शॉपिंग मॉल के मालिक ने बताया कि जो सामान उन्होंने मंगवाया था. वो आग की भेंट चढ़ गया. शॉपिंग मॉल के ऊपर के हिस्से में चार-पांच लोग रुके थे. जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर सुरक्षित निकाला गया. मॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, अटैची, गिफ्ट्स, कुर्सियां, खिलौने समेत घर के सजावटी आइटम जैसे करोड़ों का सामान रखा हुआ था. जानकारी के अनुसार टोहाना के डांगरा रोड पर बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर स्थित यूनिक मॉल में अज्ञात कारणों से देर रात आग लग गई.
दमकल कर्मियों के अनुसार आग ऊपरी मंजिल पर लगी थी, जो धधकते हुए जाल से नीचे भी पहुंच गई. दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह से लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया. आग से हुए नुकसान की आशंका जताई जा रही है. शॉपिंग मॉल मालिक के मुताबिक इस आगजनी से उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. गनीमत ये रही कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि आगजनी की वजहों का पता चल सके.