ETV Bharat / state

Fire In Shopping Mall In Tohana: शॉपिंग मॉल में अचानक लगी आग, चार से पांच लोगों का रेस्क्यू, करोड़ों के नुकसान की आशंका - टोहाना में शॉपिंग मॉल में लगी आग

Fire In Shopping Mall In Tohana: फतेहाबाद के टोहाना में शॉपिंग मॉल में आग लग गई. आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. मॉल के ऊपर हिस्से में कुछ लोग फंसे हुए थे. जिनका सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया.

Fire In Shopping Mall In Tohana
Fire In Shopping Mall In Tohana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 14, 2023, 1:38 PM IST

शॉपिंग मॉल में अचानक लगी आग, चार से पांच लोगों का रेस्क्यू, करोड़ों के नुकसान की आशंका

फतेहाबाद: टोहाना के शॉपिंग मॉल में अचानक आग लग गई. जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. खबर है कि शॉपिंग मॉल के ऊपरी हिस्से में चार से पांच लोग फंस गए. जिनका वक्त रहते सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शॉपिंग मॉल के मालिक का कहना है कि उन्होंने दिवाली के चलते करोड़ों रुपये का सामान मंगवाया था.

शॉपिंग मॉल के मालिक ने बताया कि जो सामान उन्होंने मंगवाया था. वो आग की भेंट चढ़ गया. शॉपिंग मॉल के ऊपर के हिस्से में चार-पांच लोग रुके थे. जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर सुरक्षित निकाला गया. मॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, अटैची, गिफ्ट्स, कुर्सियां, खिलौने समेत घर के सजावटी आइटम जैसे करोड़ों का सामान रखा हुआ था. जानकारी के अनुसार टोहाना के डांगरा रोड पर बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर स्थित यूनिक मॉल में अज्ञात कारणों से देर रात आग लग गई.

ये भी पढ़ें- Sonipat Tractor Fire News: सड़क निर्माण के दौरान हादसा, तार कोल गर्म करने के लिए जलाई आग की चपेट में आया ट्रैक्टर

दमकल कर्मियों के अनुसार आग ऊपरी मंजिल पर लगी थी, जो धधकते हुए जाल से नीचे भी पहुंच गई. दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह से लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया. आग से हुए नुकसान की आशंका जताई जा रही है. शॉपिंग मॉल मालिक के मुताबिक इस आगजनी से उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. गनीमत ये रही कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि आगजनी की वजहों का पता चल सके.

शॉपिंग मॉल में अचानक लगी आग, चार से पांच लोगों का रेस्क्यू, करोड़ों के नुकसान की आशंका

फतेहाबाद: टोहाना के शॉपिंग मॉल में अचानक आग लग गई. जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. खबर है कि शॉपिंग मॉल के ऊपरी हिस्से में चार से पांच लोग फंस गए. जिनका वक्त रहते सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शॉपिंग मॉल के मालिक का कहना है कि उन्होंने दिवाली के चलते करोड़ों रुपये का सामान मंगवाया था.

शॉपिंग मॉल के मालिक ने बताया कि जो सामान उन्होंने मंगवाया था. वो आग की भेंट चढ़ गया. शॉपिंग मॉल के ऊपर के हिस्से में चार-पांच लोग रुके थे. जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर सुरक्षित निकाला गया. मॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, अटैची, गिफ्ट्स, कुर्सियां, खिलौने समेत घर के सजावटी आइटम जैसे करोड़ों का सामान रखा हुआ था. जानकारी के अनुसार टोहाना के डांगरा रोड पर बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर स्थित यूनिक मॉल में अज्ञात कारणों से देर रात आग लग गई.

ये भी पढ़ें- Sonipat Tractor Fire News: सड़क निर्माण के दौरान हादसा, तार कोल गर्म करने के लिए जलाई आग की चपेट में आया ट्रैक्टर

दमकल कर्मियों के अनुसार आग ऊपरी मंजिल पर लगी थी, जो धधकते हुए जाल से नीचे भी पहुंच गई. दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह से लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया. आग से हुए नुकसान की आशंका जताई जा रही है. शॉपिंग मॉल मालिक के मुताबिक इस आगजनी से उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. गनीमत ये रही कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि आगजनी की वजहों का पता चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.