फतेहाबाद: उपमण्डल के गांव दमकोरा में जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया. जिसमें दोनों पक्षों के कुल मिलाकर 7 लोग घायल हो गए. इसमें एक पक्ष के दो लोग और दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं जिसमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है इन्हें हिसार के अग्रोहा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां इनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- स्पेशल: 1200 किलोमीटर दूर शिरड़ी से आई गाय को नया जीवन देगा झज्जर का गोकुल धाम!
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं. ज्यादा घायल हुए लोगों का दावा था कि दूसरे पक्ष ने बाहर से लोगों को बुला कर उन पर हथियारों से हमला किया. आरोप ये भी है कि हमला करने वाले लोगों के पास देसी कट्टे थे जिसकी जानकारी उन्होंने अपने बयान में दी. वहीं दूसरा पक्ष इसे पहले पक्ष की गलती करार दे रहा है. वहीं एक पक्ष का कहना है कि पुलिस को मामले की सूचना दी गई लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
बता दें कि मामला दोनों पक्षों के बीच बोरवेल और रास्ते का बताया जा रहा है. फिलहाल इस घटना से गांव में तनाव है. जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुटी है.