फतेहाबादः ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट पर पटाखे बजा रहे युवक का साढे 18 हजार रूपये का चालान काटा है. इसके अलावा पुलिस ने मौके पर ही बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर लिया.
पुलिस का कहना है पुलिस के सामने ही बुलेट पर बैठाकर युवक पटाखे बजा रहा था. लोगों की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही थी. जिसके चलते पुलिस ने आज ये अभियान छेड़ा गया.
18 हजार रुपये का चालान काटा
फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट पर पटाखे बजाने वाले युवक का साढ़े 18 हजार रूपये का चालान काटा है. युवक लाल बत्ती चौक के पास पुलिस के सामने ही बुलेट के पटाखे हो जा रहा था.
इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसे तुरंत काबू किया और उसके बुलेट मोटरसाइकिल को भी इंपाउंड कर दिया.पटाखे बजाने को लेकर युवक का साढ़े 18 हजार रूपये का चालान भी काट दिया.
लगातार आ रही थी शिकायतें
ट्रैफिक थाना प्रभारी रामधन सिंह ने बताया कि लोगों द्वारा आ रही लगातार शिकायतों के चलते, उन्होंने बुलेट पर पटाखे बजाने वाले मनचलों को लेकर विशेष अभियान चलाया हुआ है.
इसी को लेकर आज सुबह 9 बजे के करीब युवक अपने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाते हुए जा रहा था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक को बड़ी मशक्कत के बाद काबू किया और उसका साढ़े 18 हजार रूपये का चालान काट दिया, फिलहाल युवक का मोटरसाइकिल भी इंपाउंड कर दिया गया है.
ये भी पढे़ंः रोहतक: MDU में पेड़ काटे जाने पर छात्रों में नाराजगी, विश्वविद्यालय प्रशासन पर घोटाले के आरोप