ETV Bharat / state

फतेहाबाद में पुलिस की दादागिरी: गाड़ी चालक के लिफ्ट न देने पर किया अपशब्द का इस्तेमाल, एसपी ने किया सस्पेंड

फतेहाबाद में गाड़ी चालक के लिफ्ट देने से मना करने पर गाली गलौज करना हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर (Fatehabad SP suspends sub-inspector) को भारी पड़ गया. मामले का वीडियो सामने आने के बाद एसपी सुरेंद्र सिंह ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

Fatehabad SP suspends sub inspector
फतेहाबाद में पुलिस और चालक के बीच बहस.
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 9:43 PM IST

फतेहाबाद: शहर में एक गाड़ी चालक को जबरदस्ती भाजपा कार्यालय तक लिफ्ट देने का आदेश देना सब इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया. चालक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र को सस्पेंड कर (Fatehabad SP suspends sub-inspector) दिया. एसपी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर एक्शन लिया गया है.

जानकारी के अनुसार भूना रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में राज्यसभा के सदस्य व नगर परिषद चुनाव प्रभारी डीपी वत्स का कार्यक्रम था. ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिए थे कि कार्यालय के बाहर बैरिकेट्स लगा दें. बताया जा रहा है कि लघु सचिवालय के बाहर बैरिकेट्स पड़े थे. पीसीआर में तैनात सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने सिरसा से आ रहे टाटा एस चालक को रोक लिया और वहां तक छोड़ने के लिए कहा. लेकिन चालक ने मना कर दिया.

वायरल वीडियो.

इस दौरान चालक ने पूरे मामले का वीडियो बनाया. वायरल वीडियो (Fatehabad viral video) में देखा जा सकता है कि सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र चालक के साथ किस तरह दुर्व्यवहार कर रहा है. इतना ही नहीं अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. जब चालक ने बैरिकेट्स तक लिफ्ट नहीं देने की बात कहीं तो पुलिस कर्मचारी ने हाथापाई की और जबरदस्ती कागज मांग लिए. चालक ने कहा कि वह फतेहाबाद का नहीं बल्कि सिरसा का रहने वाला है. ऐसे में उन्हें परेशानी होगी, लेकिन सब इंस्पेक्टर ने उसकी बात नहीं. मानी और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए हाथापाई करता रहा.

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अनिल विज ने दिए 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश, जानें पूरा मामला

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फतेहाबाद: शहर में एक गाड़ी चालक को जबरदस्ती भाजपा कार्यालय तक लिफ्ट देने का आदेश देना सब इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया. चालक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र को सस्पेंड कर (Fatehabad SP suspends sub-inspector) दिया. एसपी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर एक्शन लिया गया है.

जानकारी के अनुसार भूना रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में राज्यसभा के सदस्य व नगर परिषद चुनाव प्रभारी डीपी वत्स का कार्यक्रम था. ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिए थे कि कार्यालय के बाहर बैरिकेट्स लगा दें. बताया जा रहा है कि लघु सचिवालय के बाहर बैरिकेट्स पड़े थे. पीसीआर में तैनात सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने सिरसा से आ रहे टाटा एस चालक को रोक लिया और वहां तक छोड़ने के लिए कहा. लेकिन चालक ने मना कर दिया.

वायरल वीडियो.

इस दौरान चालक ने पूरे मामले का वीडियो बनाया. वायरल वीडियो (Fatehabad viral video) में देखा जा सकता है कि सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र चालक के साथ किस तरह दुर्व्यवहार कर रहा है. इतना ही नहीं अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. जब चालक ने बैरिकेट्स तक लिफ्ट नहीं देने की बात कहीं तो पुलिस कर्मचारी ने हाथापाई की और जबरदस्ती कागज मांग लिए. चालक ने कहा कि वह फतेहाबाद का नहीं बल्कि सिरसा का रहने वाला है. ऐसे में उन्हें परेशानी होगी, लेकिन सब इंस्पेक्टर ने उसकी बात नहीं. मानी और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए हाथापाई करता रहा.

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अनिल विज ने दिए 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश, जानें पूरा मामला

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.