ETV Bharat / state

फतेहाबाद: कैटल फ्री क्षेत्र की खुली पोल, बुल फाइट का वीडियो वायरल - हिंदी समाचार

कैटल फ्री जिला फतेहाबाद में बैलों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है.

fatehabad
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 11:41 PM IST

फतेहाबाद: कैटल फ्री जिला फतेहाबाद में बैलों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है. कहने को फतेहाबाद कैटल फ्री क्षेत्र है, लेकिन बैलों की लड़ाई यहां आम बात हो गई है.

fatehabad
undefined

बताया जा रहा है कि लोग बैलों से परेशान है. कई बार इनकी आपस की लड़ाई में जनता की जान पर बन आती है.
वहीं समय-समय पर इस तरह की खबरें आती रहती है, लेकिन प्रशासन इन आवारा पशुओं की कोई सुध नहीं ले रहा है. कोई उचित कार्रवाई न होता देख बुल फाइट अब मात्र मनोरंजन का खेल बन गई है.

टोहाना की ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें दो बैल सिंग में सिंग फंसा कर लड़ रहे हैं. इनके पास से निकलने वाले भी भयभीत है. दोनों तरफ से रास्ता रूक जाता है. बैल लड़ते-लड़ते एक दुकान में घुसने की कोशिश भी करते है.

इस बीच कुछ लोग उन पर पानी भी डालते है, छुड़वाने की कोशिश भी करते है, पर बैल है कि लड़ना बंद ही नहीं कर रहे.
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब देखना ये है कि प्रशासन इस पर कब कोई उचित कार्रवाई करता है. जिससे आमजन के सुरक्षा का अधिकार सुनिश्चित हो सके.

undefined

फतेहाबाद: कैटल फ्री जिला फतेहाबाद में बैलों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है. कहने को फतेहाबाद कैटल फ्री क्षेत्र है, लेकिन बैलों की लड़ाई यहां आम बात हो गई है.

fatehabad
undefined

बताया जा रहा है कि लोग बैलों से परेशान है. कई बार इनकी आपस की लड़ाई में जनता की जान पर बन आती है.
वहीं समय-समय पर इस तरह की खबरें आती रहती है, लेकिन प्रशासन इन आवारा पशुओं की कोई सुध नहीं ले रहा है. कोई उचित कार्रवाई न होता देख बुल फाइट अब मात्र मनोरंजन का खेल बन गई है.

टोहाना की ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें दो बैल सिंग में सिंग फंसा कर लड़ रहे हैं. इनके पास से निकलने वाले भी भयभीत है. दोनों तरफ से रास्ता रूक जाता है. बैल लड़ते-लड़ते एक दुकान में घुसने की कोशिश भी करते है.

इस बीच कुछ लोग उन पर पानी भी डालते है, छुड़वाने की कोशिश भी करते है, पर बैल है कि लड़ना बंद ही नहीं कर रहे.
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब देखना ये है कि प्रशासन इस पर कब कोई उचित कार्रवाई करता है. जिससे आमजन के सुरक्षा का अधिकार सुनिश्चित हो सके.

undefined

फतेहाबाद
एंकर
फतेहाबाद के टोहाना ईलाके मे कैटल फ्रि जिले की हकीकत ,सोशल मिडिया पर सरेराह बुलफाईट का दृश्य हो रहा है जमकर वायरल, छुडवाने के बावजुद संघर्ष रहा जारी, रूक गया सड़क पर आवागमन। कब कोई उचित कार्यवाही करता है जिससे आमजन के सुरक्षा का अधिकार सुनिश्चित हो सके। 
एंकर वाईस -
कैटल फ्रि जिला फतेहाबाद के टोहाना मेें साड़ों की लड़ाई अब आम बात हो गई है जिसको लेकर स्थानिय नागरिक न तो किसी को शिकायत करते है न छुडवाने से अधिक रूची उसकी विडियों बनाने में लेते है। हो भी क्यों न क्योकि इससे पहले सड़क हादसों में जान भ्भी गई है। जिसके सामाचार भी समय-समय पर प्रकाशित होते रहे है। कोई उचित कार्यवाही न होता देख बुल फाईट अब मात्र मनोरजन का खेल बन गई है। वही हादसे डराते भी है।
    टोहाना शहर की ऐसी ही एक विडियों सोशल मिडिया पर जबदस्त वायरल हो रही है जिसमें दो साड़ शहर के सरेराह सिंग  में सिंग फंसा कर लड़ रहे है। इनके पास से निकलने वाले भी भयभीत है दोनो तरफ से रास्ता रूक जाता है। साड़ लड़ते सड़ते एक दुकान में घुसने की कोशिश भी करते है जिस दुकानदार को अन्य लोग चिल्ला कर ये सलाह देते है कि वो दुकान का शटर बन्द कर दे। विडियों इस ढग़ से बनाया गया है कि इससे जगह भी साफ देखी जा सकती है जहां पर यह बुल फाईट हो रही है। इस बीच कुछ लोग उन पर पानी भी डालते है, छुडवाने की कोशिश भी करते है। पर बैल है कि लडऩा बन्द ही नहीं कर रहे। विडियों सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग चटकारे ले रहे है चेतावनी दे रहे है प्रशासन को कोस रहे है अब देखना ये है कि प्रशासन इस पर कब कोई उचित कार्यवाही करता है जिससे आमजन के सुरक्षा का अधिकार सुनिश्चित हो सके।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.