फतेहाबाद: जिला प्रशासन की ओर से कोरोना से निपटने के लिए सफाई कर्मचारियों को नए रिक्शे, मास्क और हाथों के ग्लव्स उपलब्ध करवाए गए. नगर परिषद के प्रधान दर्शन नागपाल और वार्ड पार्षदों ने नए रिक्शा सफाई कर्मचारियों को सौंपे. नगर परिषद प्रशासन की ओर से सफाई कर्मचारियों को 160 के करीब रेहड़िया और रिक्शे उपलब्ध करवाए गए.
शहर में चलेगा स्वच्छता अभियान
इन रिक्शों की सहायता से सफाई कर्मचारी शहर में लगातार सफाई अभियान चलाएंगे. प्रशासन की ओर से सफाई कर्मचारियों को कि कोरोना को लेकर सावधानी बरतने के आदेश दिए गए. सफाई कर्मचारियों को प्रशासन के द्वारा नए मास्क और हाथों के नए ग्लव्स भी उपलब्ध करवाए गए हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए नगर परिषद के प्रधान दर्शन नागपाल ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए नगर परिषद पूरी तरह तैयार है. शहर में सफाई अभियान चलाया जाए इसी को लेकर सफाई कर्मचारियों को नए रिक्शा बांटे गए हैं. सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें नए मास्क और ग्लव्स भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः RTI खुलासा: 9 साल में लोकायुक्त की 75% सिफारिशों पर सरकार ने नहीं की कार्रवाई
दर्शन नागपाल ने इस दौरान पार्षदों की मीटिंग ली, जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी वार्ड पार्षद अपने वार्डों में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. वहीं पूरे इलाके में सफाई का ध्यान भी रखा जाएगा. नगर परिषद के द्वारा शाम के समय शहर में फॉगिंग करवाने की बात भी कही गई. नगर परिषद प्रधान ने बताया कि कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नगर परिषद की ओर से शहर में पर्चे बांटे जाएंगे.