ETV Bharat / state

फतेहाबाद के 5 दोस्तों की राजस्थान में मौत का मामला, दुर्घटना से पहले का वीडियो आया सामने - Haryana latest news

हरियाणा के फतेहाबाद के 5 युवकों की मौत राजस्थान के फतेहपुर में सड़क हादसे में हो गई. वहीं, युवकों की मौत (Fatehabad 5 youths died in Road Accident) से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी दोस्त खुशी के साथ वापस लौटते दिखाई दे रहे हैं. वे कार में गाना सुनते हुए आ रहे थे कि ओवरटेक करने के दौरान उनकी कार ट्रोले से जा टकराई.

Fatehabad 5 youths died in Road Accident in Sikar Fatehpur Rajasthan
फतेहाबाद के 5 दोस्तों की राजस्थान में मौत से पहले का वीडियो आया सामने
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 5:24 PM IST

दुर्घटना से पहले का वीडियो.

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के 5 दोस्तों की राजस्थान में सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से पहले का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें सभी दोस्त कार में बैठे हुए गाने सुनते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो दुर्घटना से पहले का बताया जा रहा है. सभी युवक मन्नत पूरी होने पर सालासर में सवामणि चढ़ाने के लिए गए थे. अजय ने बेटे के जन्म पर मन्नत मांगी थी. दुर्घटना सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान हुई, जब उनकी कार सामने से आ रहे ट्रॉले से जा टकराई. इस दुर्घटना में पांचों दोस्तों की मौत हो गई.

हरियाणा के फतेहाबाद के 5 दोस्तों की मौत राजस्थान के सीकर के फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हो गई. रविवार रात करीब 11 बजे फतेहपुर-सालासर हाईवे पर सुरभि होटल के पास ओवरटेक करते वक्त यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी कार की ट्रॉले से टक्कर हो गई. मृतकों में शामिल अजय के 40 दिन पहले बेटा पैदा हुआ था. जिसके लिए उसने सालासर बालाजी में मन्नत मांगी थी.

मन्नत पूरी होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ सवामणि (प्रसाद) चढ़ाने गया था. मरने वाले सभी युवकों की उम्र 25 वर्ष के आसपास है. इस हादसे में मरने वालों में फतेहाबाद के बाडरी पालसर के अजय कुमार पुत्र जय सिंह जाट, गांव भूतन कलां के अमित पुत्र ईश्वर सिंह, संदीप पुत्र शमशेर सिंह, मोहनलाल पुत्र राधेयश्याम और प्रदीप पुत्र प्रताप सिंह शामिल हैं.

पढ़ें: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रोले की भिड़ंत में हरियाणा के 5 दोस्तों की मौत

सभी रविवार शाम कार में सवार होकर सालासर बालाजी और खाटू श्याम के दर्शनों के लिए गांव से रवाना हुए थे. पांडरी पालसर निवासी अजय शादीशुदा था और उसका 40 दिन का बेटा है. मोहनलाल भी शादीशुदा था. संदीप, अमित और प्रदीप अविवाहित थे. मोहनलाल गांव में मेडिकल स्टोर चलाता था, जबकि प्रदीप स्टूडेंट था. बाकी युवक खेतीबाड़ी करते थे.

पढ़ें: पानीपत कोर्ट का फैसला: 6 साल पहले हुए हरी हत्याकांड में 14 लोगों को उम्र कैद

दुर्घटना से पहले का वीडियो.

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के 5 दोस्तों की राजस्थान में सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से पहले का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें सभी दोस्त कार में बैठे हुए गाने सुनते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो दुर्घटना से पहले का बताया जा रहा है. सभी युवक मन्नत पूरी होने पर सालासर में सवामणि चढ़ाने के लिए गए थे. अजय ने बेटे के जन्म पर मन्नत मांगी थी. दुर्घटना सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान हुई, जब उनकी कार सामने से आ रहे ट्रॉले से जा टकराई. इस दुर्घटना में पांचों दोस्तों की मौत हो गई.

हरियाणा के फतेहाबाद के 5 दोस्तों की मौत राजस्थान के सीकर के फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हो गई. रविवार रात करीब 11 बजे फतेहपुर-सालासर हाईवे पर सुरभि होटल के पास ओवरटेक करते वक्त यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी कार की ट्रॉले से टक्कर हो गई. मृतकों में शामिल अजय के 40 दिन पहले बेटा पैदा हुआ था. जिसके लिए उसने सालासर बालाजी में मन्नत मांगी थी.

मन्नत पूरी होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ सवामणि (प्रसाद) चढ़ाने गया था. मरने वाले सभी युवकों की उम्र 25 वर्ष के आसपास है. इस हादसे में मरने वालों में फतेहाबाद के बाडरी पालसर के अजय कुमार पुत्र जय सिंह जाट, गांव भूतन कलां के अमित पुत्र ईश्वर सिंह, संदीप पुत्र शमशेर सिंह, मोहनलाल पुत्र राधेयश्याम और प्रदीप पुत्र प्रताप सिंह शामिल हैं.

पढ़ें: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रोले की भिड़ंत में हरियाणा के 5 दोस्तों की मौत

सभी रविवार शाम कार में सवार होकर सालासर बालाजी और खाटू श्याम के दर्शनों के लिए गांव से रवाना हुए थे. पांडरी पालसर निवासी अजय शादीशुदा था और उसका 40 दिन का बेटा है. मोहनलाल भी शादीशुदा था. संदीप, अमित और प्रदीप अविवाहित थे. मोहनलाल गांव में मेडिकल स्टोर चलाता था, जबकि प्रदीप स्टूडेंट था. बाकी युवक खेतीबाड़ी करते थे.

पढ़ें: पानीपत कोर्ट का फैसला: 6 साल पहले हुए हरी हत्याकांड में 14 लोगों को उम्र कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.