फतेहाबाद: टोहाना की धारसूल अनाज मंडी का दौरा करने के लिए पहुंचे विधायक देवेंद्र सिंह बबली को विरोध का सामना करना पड़ा. यहां पर उन्हें शहीद भगत सिंह किसान सभा के सदस्यों ने किसान आंदोलन के समर्थन में काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि टोहाना के ग्रामीण क्षेत्र की धारसूल अनाज मंडी में विधायक देवेंद्र सिंह बबली मंडी का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन यहां पहुंचने पर शहीद भगत सिंह किसान सभा के सदस्यों द्वारा उनका जमकर विरोध किया गया. उन्हें काले झंडे दिखाए गए.
मौके पर भारी पुलिस बल भी देखा गया. किसानों को मंडी के अंदर जाने से रोका गया तो किसान मंडी के गेट पर इकट्ठे हो गए. उन्होंने विधायक देवेंद्र सिंह के काफिले को काले झंडे दिखाए हुए अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढे़ं- फतेहाबाद में 'बच्चा गैंग' का आतंक, दुकान में घुसकर चुराया पैसों से भरा बैग
गौरतलब है कि किसान इससे पहले घोषणा कर चुके हैं कि जो भी राजनीतिक पार्टी का नेता किसान आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा उसका विरोध जारी रखेंगे. जैसे ही किसानों को ये सूचना मिली कि विधायक देवेंद्र सिंह बबली धारसूल अनाज मंडी में आ रहे हैं तभी शहीद भगत सिंह किसान सभा के सदस्य यहां पहुंच गए और उन्होंने अपना विरोध किया.