ETV Bharat / state

नहर टूटने से किसानों की 15 एकड़ जमीन जलमग्न, इन फसलों को नुकसान

किसानों के मुताबिक नहर टूटने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. उनकी धान की पौध, ज्वार, सब्जी और नलकूप भी खराब हो चुके हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 6:10 PM IST

फतेहाबाद: जमालपुर गांव के पास अचानक से डिस्ट्रीब्यूटर नहर टूट गई. किसानों के मुताबिक नहर के टूटने से उनकी 10 से 15 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई. नहरी विभाग के जेई के मुताबिक किसानों का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

'नहर टूटने से बाढ़ जैसे हालात'
किसानों के मुताबिक नहर टूटने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. उनकी धान की पौध, ज्वार, सब्जी और नलकूप भी खराब हो चुके हैं. नहर टूटने के बाद चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे कि बाढ़ आ गई हो.

क्लिक कर देखें वीडियो

'तेजी से की जा रही है मरम्मत'
वहीं विभाग के जोई राजा राम का कहना है कि सूखे पेड़ की वजह से कटाव हुआ है. सूचना मिलते ही पीछे से नहर का पानी रुकवा दिया गया है. अब इसे ठीक करने का काम किया जा रहा है. नुकसान के सवाल पर जेई ने कहा कि नहर के साथ लगती जमीन विभाग की ही है. इसलिए किसानों का कोई नुकसान नहीं हुआ.

फतेहाबाद: जमालपुर गांव के पास अचानक से डिस्ट्रीब्यूटर नहर टूट गई. किसानों के मुताबिक नहर के टूटने से उनकी 10 से 15 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई. नहरी विभाग के जेई के मुताबिक किसानों का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

'नहर टूटने से बाढ़ जैसे हालात'
किसानों के मुताबिक नहर टूटने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. उनकी धान की पौध, ज्वार, सब्जी और नलकूप भी खराब हो चुके हैं. नहर टूटने के बाद चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे कि बाढ़ आ गई हो.

क्लिक कर देखें वीडियो

'तेजी से की जा रही है मरम्मत'
वहीं विभाग के जोई राजा राम का कहना है कि सूखे पेड़ की वजह से कटाव हुआ है. सूचना मिलते ही पीछे से नहर का पानी रुकवा दिया गया है. अब इसे ठीक करने का काम किया जा रहा है. नुकसान के सवाल पर जेई ने कहा कि नहर के साथ लगती जमीन विभाग की ही है. इसलिए किसानों का कोई नुकसान नहीं हुआ.

Intro:उपमण्डल की फतेहाबाद डिस्टूब्युटरी नहर का किनारा टूटा, विभाग व किसान नुकसान को लेकर भिन्न राय पर, नहरी विभाग जेई ने मौके पर पहुच कर पानी रूकवा गया। विभाग के अनुसार सुबह सवेरे की घटना वही किसान बता रहे है देर रात की घटना। Body:गांव जमालपूर में फतेहाबाद डिस्टूब्यूटरी कहे जाने वाली नहर का किनारा टूट गया जिससे आस-पास की 10 से 15 एकड में भ्पानी भर गया। इसके टूटने के समय व नुकसान को लेकर किसान व विभाग के कर्मचारी एकमत नहीं है। पिडित किसान प्रेम सैनी ने बताया कि देर रात को यह किनारा टूट गया जिसकी वजह से उनकी जीरी की पौध, ज्वार, पशुओं का जारा, सब्जी व नलकुप का नुकसान है। उनका कहना है कि पानी ऐसा है जैसे बाढ आ गई हो।
वही विभाग के जेई राजा राम का कहना है कि सुबह सवेरे की यह घटना है यहां एक सुखा पेड था जिसकी वजह से ये कटाव हुआ। उन्होने इस कटाव की चौडाई 100 से 120 फुट की बताई है। पीछे से इस नहर का पानी रूकवा दिया गया है। वही नुकसान को लेकर उनका कहना है कि नुकसान कोई नहीं हुआ जहां पानी गया है वो नहरी विभाग की ही जमीन है। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल सिंह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
बाईट1 - प्रेम सैनी किसान जमालपूर टोहाना,
बाईट 2- राजा राम जेई नहरी विभाग टोहाना,
vis 1_उपमण्डल की फतेहाबाद डिस्टूब्युटरी नहर का किनारा टूटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.