नूंह: गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए अंबेडकर बयान पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर दिए गए अशोभनीय बयान को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से गुस्से में है. जिसके चलते नूंह जिला मुख्यालय पर जामा मस्जिद के ठीक सामने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया. इस कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य मेहताब अहमद एडवोकेट ने की.
कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन: कांग्रेस नेता मेहताब अहमद एडवोकेट ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस जनों ने जिला मुख्यालय नूंह में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया है.और विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने अशोभनीय भाषा का प्रयोग बाबा साहेब अंबेडकर साहब के खिलाफ किया था. हम मांग करते हैं, जल्द से जल्द इस्तीफा दिया जाए या उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए.
कांग्रेस ने अमित शाह का जलाया पुतला: आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस चौतरफा हमला कर रही है. संसद से लेकर सड़क तक लगातार कई दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अब तक कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की जान भी इस रोष प्रदर्शन के दौरान जा चुकी है. इस मामले में मेवात भी पीछे नहीं है और उन्होंने पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का फूंका पुतला, संसद भवन में बीजेपी सांसदों पर हमला और बदसलूकी करने का लगाया आरोप
ये भी पढ़ें: अंबेडकर मामले पर संसद में घमासान, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसानों को लेकर क्या बोले विज