फतेहाबाद: टोहाना की सीमा में पंजाब से आए सैकड़ों किसानों के द्वारा दिल्ली कूच के लिए कल से प्रवेश करना जारी था. जिसे रोकने के लिए टोहाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी-भरकम प्रबंध किए थे. लेकिन आज ये सारे प्रबंध किसानों के आगे बेबस नजर आए.
सैकड़ों की संख्या में आए किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को ध्वस्त करके दिल्ली की तरफ कूच किया. जैसे ही किसानों ने टोहाना के प्रवेश क्षेत्र के नाके को तोड़कर टोहाना शहर में प्रवेश किया तो पुलिस ने अपने आप ही टोहाना के शहीद चौक पर लगाए गए नाके को हटा दिया.
ये भी पढ़ें- 'सरकार किसानों से स्वतंत्रता के अधिकार को छीनना चाहती है'
इसके बाद किसान शांतिपूर्ण टोहाना से दिल्ली के लिए अपने सफर पर रवाना हो गए. बता दें कि हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों के हरियाणा प्रवेश पर पाबंदी थी जिसका कारण कोरोना निर्देश बताए गए थे.
वहीं इससे पहले जब भी पंजाब से किसानों के हरियाणा प्रवेश को लेकर पुलिस व प्रशासन से बात की गई तो उनका यही कहना था कि किसानों को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.