ETV Bharat / state

सरिस्का टाइगर रिजर्व से भटके टाइगर का सफल रेस्क्यू, 87 दिनों से झाबुआ रिजर्व फॉरेस्ट में था - TIGER RESCUE IN HARYANA

हरियाणा और राजस्थान की वन विभाग की टीम ने ST 2303 टाइगर को झाबुआ के वन क्षेत्र से सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया

Tiger rescue in Haryana
Tiger rescue in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 11, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 4:24 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा और राजस्थान वन विभाग की संयुक्त टीम ने सरिस्का टाइगर रिजर्व से भटके एक वयस्क नर टाइगर को रेस्क्यू किया है. सरिस्का टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सागरम सिंह, आईएफएस, सरिस्का टाइगर रिजर्व डिप्टी फील्ड डायरेक्टर अभिमन्यु सहारन, आईएफएस और रेवाड़ी के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर दीपक पाटिल, आईएफएस के मार्गदर्शन में अभियान चलाया.

टाइगर का सफल रेस्क्यू: बचाव अभियान के दौरान बाघ को सुरक्षित पकड़ा गया. यह बाघ पिछले ढाई महीने से रेवाड़ी के झाबुआ रिजर्व फॉरेस्ट में रह रहा था. यह बाघ सरिस्का में अपने मूल निवास स्थान से बहुत दूर घूम रहा था. झाबुआ क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद से दोनों राज्य वन विभागों द्वारा सावधानी पूर्वक निगरानी की गई थी. इस टाइगर को रेस्क्यू करने के लिए रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक स्पेशल टीम बुलाई गई थी. शाम साढ़े 6 बजे के करीब बाघ को सफलतापूर्वक शांत किया गया. बाघ को वापस राजस्थान ले जाया गया और उसके प्राकृतिक आवास के भीतर एक उपयुक्त स्थान पर छोड़ा गया.

Tiger rescue in Haryana
Tiger rescue in Haryana (Etv Bharat)

87 दिनों बाद टाइगर रेस्क्यू: सरिस्का टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने कहा, "यह अभियान बाघ रेस्क्यू और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में हरियाणा और राजस्थान वन विभागों के बीच समर्पण और समन्वय की भावना को दर्शाता है. हमारी टीम ने पिछले हफ्तों में इस ऑपरेशन की निगरानी और तैयारी के लिए अथक परिश्रम किया." यह टाइगर पिछले 87 दिनों से झाबुआ के जंगल में ही था. गांव में ही मॉनिटरिंग के लिए 10 सीसीटीवी कैमरे और दो ट्रैप पिंजरे भी लगाए थे. लेकिन पिंजरे में नहीं फंसा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के रेवाड़ी में टाइगर दिखने से दहशत, चार लोगों पर कर चुका अटैक, राजस्थान से झाबुआ जंगल में घुसा - Tiger in Rewari

ये भी पढ़ें: प्रोजेक्ट टाइगर का कमाल, दुनिया के तीन चौथाई बाघ भारत में, कौन-सा राज्य नंबर वन, जानें - International Tiger day

रेवाड़ी: हरियाणा और राजस्थान वन विभाग की संयुक्त टीम ने सरिस्का टाइगर रिजर्व से भटके एक वयस्क नर टाइगर को रेस्क्यू किया है. सरिस्का टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सागरम सिंह, आईएफएस, सरिस्का टाइगर रिजर्व डिप्टी फील्ड डायरेक्टर अभिमन्यु सहारन, आईएफएस और रेवाड़ी के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर दीपक पाटिल, आईएफएस के मार्गदर्शन में अभियान चलाया.

टाइगर का सफल रेस्क्यू: बचाव अभियान के दौरान बाघ को सुरक्षित पकड़ा गया. यह बाघ पिछले ढाई महीने से रेवाड़ी के झाबुआ रिजर्व फॉरेस्ट में रह रहा था. यह बाघ सरिस्का में अपने मूल निवास स्थान से बहुत दूर घूम रहा था. झाबुआ क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद से दोनों राज्य वन विभागों द्वारा सावधानी पूर्वक निगरानी की गई थी. इस टाइगर को रेस्क्यू करने के लिए रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक स्पेशल टीम बुलाई गई थी. शाम साढ़े 6 बजे के करीब बाघ को सफलतापूर्वक शांत किया गया. बाघ को वापस राजस्थान ले जाया गया और उसके प्राकृतिक आवास के भीतर एक उपयुक्त स्थान पर छोड़ा गया.

Tiger rescue in Haryana
Tiger rescue in Haryana (Etv Bharat)

87 दिनों बाद टाइगर रेस्क्यू: सरिस्का टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने कहा, "यह अभियान बाघ रेस्क्यू और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में हरियाणा और राजस्थान वन विभागों के बीच समर्पण और समन्वय की भावना को दर्शाता है. हमारी टीम ने पिछले हफ्तों में इस ऑपरेशन की निगरानी और तैयारी के लिए अथक परिश्रम किया." यह टाइगर पिछले 87 दिनों से झाबुआ के जंगल में ही था. गांव में ही मॉनिटरिंग के लिए 10 सीसीटीवी कैमरे और दो ट्रैप पिंजरे भी लगाए थे. लेकिन पिंजरे में नहीं फंसा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के रेवाड़ी में टाइगर दिखने से दहशत, चार लोगों पर कर चुका अटैक, राजस्थान से झाबुआ जंगल में घुसा - Tiger in Rewari

ये भी पढ़ें: प्रोजेक्ट टाइगर का कमाल, दुनिया के तीन चौथाई बाघ भारत में, कौन-सा राज्य नंबर वन, जानें - International Tiger day

Last Updated : Nov 11, 2024, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.