फतेहाबाद: जिले में सरकार के अध्यादेश के खिलाफ किसानों और व्यापारियों ने मोटरसाइकिल मार्च निकाला. इस दौरान किसान और व्यापारियों ने काले बिल्ले लगाकर स्वतंत्रता दिवस के दिन अपना रोष प्रकट किया और सरकार पर किसान और आढ़ती के बीच रिश्ते खत्म करने के आरोप लगाए.
बता दें कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसान और व्यापारी लघु सचिवालय पहुंचे. लघु सचिवालय पहुंचकर किसानों और व्यापारियों ने अध्यादेश की कॉपी जलाई और सरकार के अध्यादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सरकार ये अध्यादेश लाकर किसानों और व्यापारियों को अलग-अलग करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अध्यादेश लागू नहीं होने देंगे. लघु सचिवालय में किसानों और व्यापारियों ने अध्यादेश की कॉपी जलाकर सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. फतेहाबाद व्यापार मंडल ने भी प्रदर्शन कर रहे इन किसानों को अपना समर्थन दिया.
किसान संघर्ष समिति के प्रधान मनदीप सिंह ने बताया कि सरकार ने अध्यादेश लाकर किसानों और व्यापारियों को अलग करना चाहती है. जिसको कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज वो सरकार को चेतावनी देने के लिए आए हैं, अगर फिर भी सरकार इन अध्यादेशों को वापस नहीं लेती तो किसान और व्यापारी मिलकर बड़ा आंदोलन चलाएंगे, जिसमें अन्य राज्यों के किसानों को भी साथ लिया जाएगा.
फतेहाबाद व्यापार मंडल के पूर्व उप प्रधान गुरदीप सिंह ने बताया कि सरकार व्यापारियों के लाइसेंस खत्म कर, इस आध्यादेश के माध्यम से व्यापार को बंद करना चाहती है. जिसको व्यापारी हरगिज भी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अध्यादेश को वापस नहीं लिया तो उसे बुरे परिणाम भुगतने होंगे.