ETV Bharat / state

फतेहाबाद: कृषि अध्यादेश के खिलाफ 15 अगस्त को किसान और व्यापारियों ने निकाला बाइक मार्च - फतेहाबाद किसान बाइक मार्च प्रदर्शन

फतेहाबाद में किसान और व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ बाइक मार्च निकाला. ये प्रदर्शन केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेश के खिलाफ था. किसान और व्यापारियों ने लघुसचिवालय में पहुंचकर अध्यादेश की कॉपी भी जलाई.

Farmers and traders bike march on 15 August against agricultural ordinance in fatehabad
Farmers and traders bike march on 15 August against agricultural ordinance in fatehabad
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 5:32 PM IST

फतेहाबाद: जिले में सरकार के अध्यादेश के खिलाफ किसानों और व्यापारियों ने मोटरसाइकिल मार्च निकाला. इस दौरान किसान और व्यापारियों ने काले बिल्ले लगाकर स्वतंत्रता दिवस के दिन अपना रोष प्रकट किया और सरकार पर किसान और आढ़ती के बीच रिश्ते खत्म करने के आरोप लगाए.

बता दें कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसान और व्यापारी लघु सचिवालय पहुंचे. लघु सचिवालय पहुंचकर किसानों और व्यापारियों ने अध्यादेश की कॉपी जलाई और सरकार के अध्यादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सरकार ये अध्यादेश लाकर किसानों और व्यापारियों को अलग-अलग करना चाहती है.

कृषि अध्यादेश के खिलाफ 15 अगस्त को किसान और व्यापारियों ने निकाला बाइक मार्च, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अध्यादेश लागू नहीं होने देंगे. लघु सचिवालय में किसानों और व्यापारियों ने अध्यादेश की कॉपी जलाकर सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. फतेहाबाद व्यापार मंडल ने भी प्रदर्शन कर रहे इन किसानों को अपना समर्थन दिया.

किसान संघर्ष समिति के प्रधान मनदीप सिंह ने बताया कि सरकार ने अध्यादेश लाकर किसानों और व्यापारियों को अलग करना चाहती है. जिसको कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज वो सरकार को चेतावनी देने के लिए आए हैं, अगर फिर भी सरकार इन अध्यादेशों को वापस नहीं लेती तो किसान और व्यापारी मिलकर बड़ा आंदोलन चलाएंगे, जिसमें अन्य राज्यों के किसानों को भी साथ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 8 साल की बच्ची के सामने दंगाइयों ने कर दिए थे पूरे परिवार के टुकड़े, सुनिए पाक विस्थापितों की कहानी

फतेहाबाद व्यापार मंडल के पूर्व उप प्रधान गुरदीप सिंह ने बताया कि सरकार व्यापारियों के लाइसेंस खत्म कर, इस आध्यादेश के माध्यम से व्यापार को बंद करना चाहती है. जिसको व्यापारी हरगिज भी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अध्यादेश को वापस नहीं लिया तो उसे बुरे परिणाम भुगतने होंगे.

फतेहाबाद: जिले में सरकार के अध्यादेश के खिलाफ किसानों और व्यापारियों ने मोटरसाइकिल मार्च निकाला. इस दौरान किसान और व्यापारियों ने काले बिल्ले लगाकर स्वतंत्रता दिवस के दिन अपना रोष प्रकट किया और सरकार पर किसान और आढ़ती के बीच रिश्ते खत्म करने के आरोप लगाए.

बता दें कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसान और व्यापारी लघु सचिवालय पहुंचे. लघु सचिवालय पहुंचकर किसानों और व्यापारियों ने अध्यादेश की कॉपी जलाई और सरकार के अध्यादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सरकार ये अध्यादेश लाकर किसानों और व्यापारियों को अलग-अलग करना चाहती है.

कृषि अध्यादेश के खिलाफ 15 अगस्त को किसान और व्यापारियों ने निकाला बाइक मार्च, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अध्यादेश लागू नहीं होने देंगे. लघु सचिवालय में किसानों और व्यापारियों ने अध्यादेश की कॉपी जलाकर सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. फतेहाबाद व्यापार मंडल ने भी प्रदर्शन कर रहे इन किसानों को अपना समर्थन दिया.

किसान संघर्ष समिति के प्रधान मनदीप सिंह ने बताया कि सरकार ने अध्यादेश लाकर किसानों और व्यापारियों को अलग करना चाहती है. जिसको कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज वो सरकार को चेतावनी देने के लिए आए हैं, अगर फिर भी सरकार इन अध्यादेशों को वापस नहीं लेती तो किसान और व्यापारी मिलकर बड़ा आंदोलन चलाएंगे, जिसमें अन्य राज्यों के किसानों को भी साथ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 8 साल की बच्ची के सामने दंगाइयों ने कर दिए थे पूरे परिवार के टुकड़े, सुनिए पाक विस्थापितों की कहानी

फतेहाबाद व्यापार मंडल के पूर्व उप प्रधान गुरदीप सिंह ने बताया कि सरकार व्यापारियों के लाइसेंस खत्म कर, इस आध्यादेश के माध्यम से व्यापार को बंद करना चाहती है. जिसको व्यापारी हरगिज भी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अध्यादेश को वापस नहीं लिया तो उसे बुरे परिणाम भुगतने होंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.