फतेहाबाद: टोहाना के गांव बलियावाला में एक किसान की खेत में काम करने के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार वो सुबह अपने खेत में काम करने गया था. इस दौरान उसको चक्कर आया और गिर पड़ा जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना मिली. परिजन किसान को टोहाना के अस्पताल में लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबादः पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्त में चेन स्नैचिंग गिरोह
परिजन कर्मसिंह सैनी ने बताया कि उसका भाई जगदीश कुमार खेत में काम कर रहा था, खेत में काम करने के दौरान अचानक जगदीश बेहोश हो गया. वो जगदीश को टोहाना अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मतृक के दो लड़के और एक लड़की है. वो खेती बाड़ी से ही अपने परिवार का गुजरा चलाता था. परिजन कर्म सिंह सैनी ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि पीछे रह उसके बच्चे और पत्नी को सहारा मिल सके.