फतेहाबाद: टोहाना के जाखल खंड के गांव चिल्लेवाल के किसान रामदास ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होनें इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बयान दर्ज किए.
जानकारी के अनुसार पहले भी इसी किसान ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसको समय पर डॉक्टरी इलाज देकर बचा लिया गया था. तब किसान और उसके परिवार के द्वारा आरोप एक प्रॉपर्टी डीलर पर लगाए गए थे.
टोहाना के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों ने उससे धोखाधड़ी से उसकी जमीन और पैसे हड़प लिए हैं, जिसके चलते ही परेशान होकर उसने इस तरह का कदम उठाया. अभी भी मृतक के परिजनों का कहना है किसान रामदास ने प्रॉपर्टी डीलरों की धोखाधड़ी के चलते आत्महत्या का कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें- पलवल पुलिस ने लूट करने वाले इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वहीं ये सामने आया है कि मृतक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आए. उनका कहना है कि पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. पहले भी उनकी शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया गया, जब रामदास ने कुछ दिन पहले आत्महत्या का प्रयास किया था.
परिजनों का कहना था कि उनके साथ न्याय नहीं किया गया तो वो गृह मंत्री अनिल विज के पास भी अपनी गुहार लेकर जाएंगे. वहीं घटना के बारे में जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने परिजनों की शिकयत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.