फतेहाबाद: कृषि विभाग के द्वारा ये सूचना जारी कर दी गई है कि अगर किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. तो वहां फैमिली आईडी जमा करवाना बेहद जरूरी है. नहीं तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा.
जिला फतेहाबाद टोहाना में कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला उपायुक्त के दिशा निर्देश के मुताबिक इस बार जो भी किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर विश्लेषण करवाएंगे. उन्हें फैमिली आईडी जमा करवाना बेहद जरूरी है. नहीं तो उनका रजिस्ट्रेशन अधूरा माना जाएगा.
योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरी है फैमिली आईडी:एसडीओ
वहां उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि अभी तक किसानों के द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कम करवाए गए हैं. जिसके लिए उन्होंने प्रचार अभियान चलाने की बात कही है. एसडीओ ने ये भी कहा कि किसानों को चाहिए कि वो अपनी फसल का पूरा ब्यौरा मेरे फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जमा करवाएं. ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें: मेरी फसल मेरा ब्यौरा: हरियाणा में 10 लाख 83 हजार 423 किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन