फतेहाबाद: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में नशा तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ प्रदेश सरकार जल्द ही सख्त कानून लाने जा रही है. नए कानून में नशा का व्यापार करने वाले लोगों को अब छह महीने तक जमानत नहीं हो सकेगी. नए कानून में नशा तस्कर पर छह महीने के लिए गैर जमानती कानून बनाया जाएगा. उप मुख्यमंत्री को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बिढ़ाई-खेड़ा में टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली की ओर से आयोजित मधुर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही.
नहीं मिलेगी नशा तस्करों को 6 माह तक जमानत
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नशा तस्करों के लिए मौजूदा कानून के तहत जल्दी ही जमानत मिल जाती है, तो ऐसे में नशा तस्कर बेखोफ होकर काम करते हैं. प्रदेश सरकार इस कानून में संशोधन करके इसे छह महीने के लिए गैर जमानती बनाएगी. मौजूद हजारों लोगों से नशे के खिलाफ सामाजिक क्रांति लाने के लिए शासन और प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प भी दिलवाया. टोहाना और इसके आसपास के क्षेत्र में नशे का प्रकोप ज्यादा है. नशा तस्करी की रोकथाम तथा प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए टोहाना की जनता शुरूआत करे. पुलिस इसे कड़ाई से रोकने के लिए काम कर रही है. नशे के खिलाफ सामाजिक तौर पर नागरिकों को एकजुट होकर एक क्रांति लानी होगी, हम सब मिलकर नशा को जड़मूल से समाप्त कर पाएंगे.
पंचायतों के लिए की घोषणा
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या की दृष्टि से बड़ी ग्राम पंचायतों को 30 लाख रुपये और छोटी ग्राम पंचायतों को 15 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की. वे इस धनराशि से विधायक द्वारा गांव स्तर पर बनाए गए घोषणा पत्र के तहत प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाना शुरू करें.
टोहाना विधानसभा की अन्य मांगों पर रूख किया साफ
उप मुख्यमंत्री ने टोहाना में गर्ल्स कॉलेज बनाने की मांग पर कहा कि अगर कोई ग्राम पंचायत इसके लिए जमीन देने के लिए तैयार है तो प्रदेश सरकार ये फैसला भी जनहित में लेगी. बस अड्डा की मांग पर भी उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत से जमीन देने के लिए आगे आने का आह्वान किया है. टोहाना विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ वोट देकर उनके प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह बबली को चुनकर भेजा है, वे अपने आप में इतिहास हैं.
उन्होंने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रणी बनाया जाएगा. टोहाना हलके के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. विधायक देवेन्द्र सिंह बबली द्वारा विकास के लिए रखी गई हर मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया. टोहाना की जनता ने 11 महीने पहले संघर्ष की शुरूआत करके एक संगठन को खड़ा करने में जो भूमिका निभाई है, वो काबिले तारीफ है.
प्रदेश में घोषणाएं
कैबिनेट की पहली बैठक में ही छात्रों के हित में 50 किलोमीटर के दायरे में एचटेट की परीक्षा करवाने और ग्राम पंचायतों की अनुशंसा पर गांव में शराब ठेके बंद करने की मांग को पूरा किया है. बुजुर्गों के लिए बुढ़ापा पेंशन में प्रदेश की 62 दिन की सरकार ने 250 रुपये की बढ़ोतरी करके अपने वायदे की दिशा में आगे बढने का काम किया है. बुढ़ापा पेंशन के लिए जो वायदा उन्होंने किया है, उसे वे निभाएंगे.
ये भी पढ़ें:- बुजुर्ग पेंशन में 250 रुपये की बढोत्तरी पर भूपेंद्र हुड्डा का तंज, कहा- 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'
इनेलो ने अपने छह साल के काल में बुढ़ापा पेंशन 100 रुपये से 300 रुपये की और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में उस पेंशन को 1000 रुपये तक ही किया. हमने 62 दिन में ही उसमें 250 रुपये की बढ़ोतरी करके अपने वायदे पर आगे बढने का संकल्प दोहराया है.
ये नेता रहे मधुर मिलन समारोह में उपस्थित
मधुर मिलन समारोह को पुरातत्व विभाग के राज्य मंत्री अनूप धानक, विधायक ईश्वर सिंह, विधायक रामकरण काला, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा, चेयरमेन नेतराम डाबला व रमेश भादू ने भी संबोधित किया.