फतेहाबाद: भारत देश त्योहारों का देश है. त्यौहार जहां व्यक्ति में उत्साह का संचार करते हैं. वहीं हमें एक सामूहिक जीवन जीने की प्रेरणा भी देते हैं. ऐसा ही एक रिवाज अन्नकूट लंगर व्यवस्था है. जिसमें व्यक्ति कुछ ना कुछ अन्न लेकर लंगर के लिए दान करता है. जिसको बाद में सामूहिक तौर पर भोजन बनाकर प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है. जिला फतेहाबाद टोहाना के श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के द्वारा इस अन्नकूट लंगर व्यवस्था का निर्वाह पिछले 40 से अधिक वर्षों से किया जा रहा है.
इसके बारे में जानकारी देते हुए श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के प्रधान मुन्नीलाल वर्मा ने बताया कि ये व्यवस्था नए अनाज के स्वागत से जुड़ी है. उन्होंने बताया कि शहर से अधिकतर लोग यहां आकर अनाज का दान देते हैं. जिसे बाद में इकट्ठा कर लंगर के रूप में वितरित किया जाता है. जिसे सब लोग प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं.
उन्होंने बताया कि इस तरह के लंगर से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है. वहीं लोगों के प्रति हमारा आदर भाव भी बढ़ता है. उन्होंने बताया कि ये सनातन परंपरा है. जिसे श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के द्वारा निभाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: राजकीय सम्मान के साथ चंद्रावती देवी का पैतृक गांव डालावास में अंतिम संस्कार