फतेहाबाद: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद यूनिट की टीम ने गोरखपुर गांव में छापेमारी की. संजय नाम के नशा तस्कर को गिरफ्तार कर एनसीबी की टीम ने 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी गांव में ही स्कूल ड्रेस की दुकान चलाता था. इस दुकान की आड़ में संजय नशे का व्यापार कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने संजय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
फतेहाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार: अब पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी. खबर है कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद को नशा तस्कर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी की टीम ने एक नशा तस्कर को काबू किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम चरस को पकड़ा है.
हमारी टीम नशा पड़ताल के लिए गांव गोरखपुर में दहमन रोड पर मौजूद थी. तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि संजय कुमार उर्फ संजय गोरखपुर गांव जिला फतेहाबाद निवासी स्कूल ड्रेस की दुकान चलाता है. उसी की आड़ में वो नशे का व्यापार करता है. इसके बाद टीम ने गांव गोरखपुर में तुरंत रेड करके आरोपी संजय को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली. आरोपी के पास से 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई है. -सुरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार एवं यूनिट फतेहाबाद
सुरेंद्र सिंह के मुतबिक आरोपी के खिलाफ थाना भूना, फतेहाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है. फतेहाबाद यूनिट इंचार्ज ने बताया कि आरोपी संजय की रिमांड हासिल कर इसके नेटवर्क को ट्रेस किया जाएगा, ताकि बाकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.