फतेहाबाद: गांव महमदपुर सौत्र से पुलिस ने दो नशा तस्करों को काबू कर उनके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की है. पकड़े गए आरोपी राजस्थान से 1 लाख 65 हजार में अफीम लेकर आए थे. पुलिस ने दोनों नशा तस्करों को काबू कर उन पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
आरोपी राजस्थान से 1 लाख 65 हजार में अफीम लेकर आए थे
पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला बीकानेर के विक्रम निवासी चारणवाला तथा गांव महम्मदपुर सौत्र निवासी हरि सिहं के रूप में हुई है. मामले की जानकारी देते हुए एएसआई किशन कुमार ने बताया कि गांव महमदपुर सोत्र के रंगोई नाला पुल के पास यह लोग सफेद रंग की कार में आ रहे थे.
पुलिस को देखकर इन्होने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने इन्हे काबू कर लिया. जब इनकी कार की तलाशी ली गई तो डेढ़ किलोग्राम अफीम बरामद हुई. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर इससे पहले भी नशा तस्करी के 2 केस दर्ज है.
ये भी पढ़ें- सीएए के विरोध में भाजपा के 80 मुस्लिम नेताओं ने प्राथमिकता सदस्यता छोड़ी