फतेहाबाद: पुलिस की सीआईए टीम ने भूना इलाके के एक मोहल्ले में छापा मारकर एक बड़े नशा तस्कर को काबू किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अकाश उर्फ रिंकू के घर पर रेड की. जहां से पुलिस ने 446 ग्राम हेरोईन, 3 किलो 200 ग्राम गान्जा और 11 लाख रुपये की भारतीय करन्सी और नोट गिनने की मशीन बरामद की है.
मशीन से गिनता था नोट
आरोपी अकाश का नशे का धंधा इतना बड़ा था कि उसे नोट गिनने के लिए भी मशीन का सहारा लेना पड़ता था. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी अकाश उर्फ रिंकू ने बताया कि वो दिल्ली से नशे की खेप लेकर आता था. खुद आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से नाइजीरिया मूल के लोगों से नशा लेकर आया है.
-
Fatehabad: Haryana Police have arrested a drug peddler from Bhuna and recovered 446 gram heroin, 3.200 kg ganja, Rs 11 lakh cash and a currency counting machine from his possession. Accused revealed that he had brought seized narcotics from a Nigerian National in Delhi.
— ANI (@ANI) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Fatehabad: Haryana Police have arrested a drug peddler from Bhuna and recovered 446 gram heroin, 3.200 kg ganja, Rs 11 lakh cash and a currency counting machine from his possession. Accused revealed that he had brought seized narcotics from a Nigerian National in Delhi.
— ANI (@ANI) July 9, 2019Fatehabad: Haryana Police have arrested a drug peddler from Bhuna and recovered 446 gram heroin, 3.200 kg ganja, Rs 11 lakh cash and a currency counting machine from his possession. Accused revealed that he had brought seized narcotics from a Nigerian National in Delhi.
— ANI (@ANI) July 9, 2019
मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. जिसके बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए नशे की कीमत लाखों में बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है और इस धंधे में शामिल अन्य सप्लायरों को लेकर पूछताछ की जा रही है.