ETV Bharat / state

प्रदेश में वो घोल रहा था नशे का जहर! पुलिस ने किया 11 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार - ड्रग

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अकाश उर्फ रिंकू के घर पर रेड की. जहां से पुलिस ने 446 ग्राम हेरोईन, 3 किलो 200 ग्राम गान्जा और 11 लाख रुपये की भारतीय करन्सी और नोट गिनने की मशीन बरामद की है. पकड़े गए नशे की कीमत लाखों में बताई गई है.

प्रदेश में वो घोल रहा था नशे का जहर! पुलिस ने किया 11 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 8:48 PM IST

फतेहाबाद: पुलिस की सीआईए टीम ने भूना इलाके के एक मोहल्ले में छापा मारकर एक बड़े नशा तस्कर को काबू किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अकाश उर्फ रिंकू के घर पर रेड की. जहां से पुलिस ने 446 ग्राम हेरोईन, 3 किलो 200 ग्राम गान्जा और 11 लाख रुपये की भारतीय करन्सी और नोट गिनने की मशीन बरामद की है.

पुलिस ने ने नशा तस्कर को किया 11 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार, वीडियो देखें.

मशीन से गिनता था नोट
आरोपी अकाश का नशे का धंधा इतना बड़ा था कि उसे नोट गिनने के लिए भी मशीन का सहारा लेना पड़ता था. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी अकाश उर्फ रिंकू ने बताया कि वो दिल्ली से नशे की खेप लेकर आता था. खुद आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से नाइजीरिया मूल के लोगों से नशा लेकर आया है.

  • Fatehabad: Haryana Police have arrested a drug peddler from Bhuna and recovered 446 gram heroin, 3.200 kg ganja, Rs 11 lakh cash and a currency counting machine from his possession. Accused revealed that he had brought seized narcotics from a Nigerian National in Delhi.

    — ANI (@ANI) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. जिसके बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए नशे की कीमत लाखों में बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है और इस धंधे में शामिल अन्य सप्लायरों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

फतेहाबाद: पुलिस की सीआईए टीम ने भूना इलाके के एक मोहल्ले में छापा मारकर एक बड़े नशा तस्कर को काबू किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अकाश उर्फ रिंकू के घर पर रेड की. जहां से पुलिस ने 446 ग्राम हेरोईन, 3 किलो 200 ग्राम गान्जा और 11 लाख रुपये की भारतीय करन्सी और नोट गिनने की मशीन बरामद की है.

पुलिस ने ने नशा तस्कर को किया 11 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार, वीडियो देखें.

मशीन से गिनता था नोट
आरोपी अकाश का नशे का धंधा इतना बड़ा था कि उसे नोट गिनने के लिए भी मशीन का सहारा लेना पड़ता था. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी अकाश उर्फ रिंकू ने बताया कि वो दिल्ली से नशे की खेप लेकर आता था. खुद आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से नाइजीरिया मूल के लोगों से नशा लेकर आया है.

  • Fatehabad: Haryana Police have arrested a drug peddler from Bhuna and recovered 446 gram heroin, 3.200 kg ganja, Rs 11 lakh cash and a currency counting machine from his possession. Accused revealed that he had brought seized narcotics from a Nigerian National in Delhi.

    — ANI (@ANI) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. जिसके बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए नशे की कीमत लाखों में बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है और इस धंधे में शामिल अन्य सप्लायरों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Intro:अधिकारियों के ऊपर हावी हो रहा कर्मचारियों का संगठन.
कर्मचारी अपना कोई भी संगठन बनाकर करते हैं प्रदर्शन और बड़े अधिकारी व प्रशासन और सरकार पर बनाते हैं दबाव.
Body:ऐसा ही एक मामला कैथल में सामने आया है जहां पर बिजली विभाग के एक कर्मचारी की बदली 2 दिन पहले कैथल से पुंडरी कर दी गई थी और वह लगातार दो दिन से ही सोशल, मीडिया और पत्रकारों के ग्रुप में अपने ट्रांसफर के पोस्ट डाल रहा है कि मैं एक ईमानदार आदमी हूं. लेकिन सवाल कहीं ना कहीं यह भी उठता है कि उसको अपनी पुरानी जगह से इतना लगाव क्यों है वह एक सबडिवीजन का इंचार्ज होने के नाते कही किसी फैक्ट्री या अन्य किसी वर्ग से पैसे लेकर बिजली तो नहीं बेच रहा था और अब अपनी संगठन के द्वारा अपने बड़े अधिकारी पर दबाव बना रहा है और प्रदर्शन करवा रहा है कि मुझे वहां से ट्रांसफर ना किया जाए। मेरी ट्रांसफर वापस की जाए। तो कर्मचारियों की मनमानी अधिकारियों पर अक्सर भारी पड़ती है क्योंकि यह एक संगठन में काम करते हैं अगर अधिकारी या सरकार इनकी बात न मांगे तो प्रदर्शन पर उतर आते हैं लेकिन ऐसा रवैया कब तक चलेगा। यह सोचने भारे एक गंभीर विषय है।
जबकि जिन बड़े अधिकारियों ने उसकी बदली की है उनकी खुद भी बदली होती रहती है यह एक स्वाभाविक सी बात है।
क्या यह कर्मचारी एक संगठन में काम कर कर और सरकार व विभाग पर ऐसे ही दबाव बनाते रहेंगे सरकार और बड़े अधिकारियों को इन पर गंभीर चिंतन करना चाहिए.

Conclusion:सीवन गेट एरिया से जेई कुलदीप शर्मा की पूंडरी ट्रांसफर करने पर आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन ने पिहोवा चौक विद्युत सदन के सामने प्रदर्शन किया और एस.ई. के खिलाफ हाय-हाय करते हुए एसई को जमकर कोसा। यूनियन के सर्किल सचिव व अन्य कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कुलदीप शर्मा जेई ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे है लेकिन एसई ने उनके कार्यों को न देखते हुए उनका तबादला पूंडरी कर दिया। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारी नेताओंं ने कुलदीप शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक कुलदीप शर्मा का तबादला नहीं रोका जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

बाइट - सतबीर सिंह
बाइट - सुरेशपाल - यूनिट प्रधान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.