फतेहाबाद: टोहाना विधायक देवेंद्र सिंह बबली (Devender singh Babli) और किसानों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी किसानों के एक गुट ने विधायक देवेंद्र सिंह बबली के गांव में जाकर उसके घर का घेराव करने की कोशिश की थी. जिसके बाद पुलिस ने 27 लोगों को हिरासत में लिया था. देर रात पुलिस ने 24 लोगों को रिहा कर दिया, जबकि 3 लोगों पर मामला दर्ज कर दिए गए हैं.
वहीं इसी लेकर गुरुवार को किसानों का गुस्सा फिर से भड़क गया. सभी किसान फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर एकत्रित हुए हैं. किसानों ने फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर रोष जाहिर करते हुए टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली (Devender singh Babli) का पुतला जलाया. किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर नारेबाजी भी की.
किसान नेता मनदीप सिंह ने बताया कि देवेंद्र सिंह बबली ने किसानों के साथ बदसलूकी की, लेकिन पुलिस ने किसानों पर ही मामले दर्ज कर दिए. विरोध करने गए किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और 3 किसानों पर केस दर्ज कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में आज उन्होंने लघु सचिवालय के बाहर विधायक का पुतला जलाया है. मनदीप सिंह ने कहा कि 5 जून को किसान प्रदेश के सभी विधायकों और सांसदों के घर के बाहर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन करेंगे. 6 जून को किसान टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेंगे.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: टोहाना में किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम