फतेहाबाद: जिले के टोहाना में आज किसान विधायक देवेंद्र बबली (devender babli) के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. किसान नेता रणजीत सिंह ढिल्लों के द्वारा एक बयान जारी करके इसकी सूचना दी गई है. रणजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि किसान आज पुलिस थाने का घेराव करेंगे और अपनी गिरफ्तारियां देंगे.
टोहाना में पिछले मंगलवार से विधायक देवेंद्र बबली और किसानों के बीच चल रहा विवाद गहराता जा रहा है. बता दें कि इसी मामले को लेकर शुक्रवार को सुबह के समय पुलिस ने किसानों के घर पर छापेमारी की थी. छापेमारी के कारण विवाद घटने की जगह और बढ़ता जा रहा है.
विधायक-किसान विवाद में किसानों के घर छापेमारी के विरोध में गुरनाम चढूनी (gurnam singh chaduni) ने कहा कि सरकार अपनी जेल तैयार कर लें और अब हम देखेंगे कि सरकार के पास कितनी जेल हैं. बता दें कि किसान नेताओं ने कल ही ऐलान कर दिया था कि अब हजारों की संख्या में किसान गिरफ्तारियां देंगे.
ये भी पढ़ें: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की चेतावनी- सरकार जेल तैयार कर ले, आज से नई जंग का ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत, गुरनाम चढूनी, जोगिंदर नैन समेत संयुक्त किसान मोर्चा के कई बड़े नेता टोहाना पहुंच सकते हैं. बता दें कि किसान नेता गुरनाम चढूनी ने देवेंद्र बबली के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए कहा है कि अगर पुलिस विधायक बबली के खिलाफ केस दर्ज नहीं करती है तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: अगले दो दिनों में तेज होगा किसान आंदोलन, दिल्ली बॉर्डरों पर बढ़ी प्रदर्शनकारियों की भीड़