फतेहाबाद: नशे के खिलाफ चल रहे धरने और अनशन को खत्म करवाने के लिए प्रशासन की टीम सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण काशी से मिलने पहुंची और चुनाव आचार संहिता तक धरने को स्थगित करने की अपील की एसडीएम ने प्रवीण काशी से की. जब प्रवीण ने अनशन न तोड़ने की बात कही तो एसडीएम ने कहा कि आचार सहिंता के बाद हम भी आप के साथ धरने पर बैठेंगे.
डिप्टी सीएमओ ने कबूले नशा विक्री की बात
जब एसडीएम और प्रवीण काशी से बात कर रहे थे तो उस समय ही डिप्टी सीएमओ डॉ. गिरीश भी मौजूद थे. जब प्रवीण काशी ने फतेहाबाद और सिरसा में बढ़ रहे नशे को लेकर प्रशासन और सरकार की नीति पर सवाल उठाए तो बीच में ही डिप्टी सीएमओ डॉ. गिरीश बोल पड़े. गिरीश ने कहा कि फतेहाबाद की गली-मोहल्लों फतेहाबाद के चौकों पर नशा बिक रहा है और आसानी से लोगों को नशा उपलब्ध भी हो रहा है.
एसडीएम के कहने पर प्रवीण काशी ने नहीं तोड़ा अनशन
एसडीएम के समझाने पर प्रवीण काशी ने अपना अनशन नहीं तोड़ा और नशा मुक्ति केंद्रो का निरीक्षण करने के लिए गए. प्रवीण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपना आमरण अनशान जारी रखेंगे. साथ ही प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों में भी लोगों को नशा दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री पर वादा खिलाफी का आरोप
प्रवीण काशी ने बताया कि सिरसा और फतेहाबाद को नशे की रोक के लिए विशेष जोन घोषित करने का वादा सीएम मनोहर लाल ने किया था, लेकिन विशेष जोन घोषित किए जाने संबंधी फाइल पर सीएम ने अभी तक साइन नहीं किए हैं. आचार संहिता लगने से पहले सिरसा और फतेहाबाद को विशेष जोन घोषित किया जाए, यही हमारी सरकार से मांग है, लेकिन सीएम इस मामले पर चुप बैठे हैं.
ये भी पढ़ें:-आमरण अनशन पर बैठे युवक ने सीएम की सद्बुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ, क्लिक कर जानें वजह
लगातार बिगड़ रही प्रवीण काशी की तबीयत
अनशन पर बैठे प्रवीण काशी की तबीयत में आय दिन गिरती जा रही है. लगातार उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा हैं. लेकिन फिर भी प्रवीण धरने से उठने को तैयार नहीं है. प्रवीण काशी का वजन पहले से काफी कम हो गया है. अपने मेडिकल चेकअप के संबंध में काशी ने कहा कि हजारों नौजवानों को नशे से बचाने के लिए मेरी जान भी जाती है तो कोई बात नहीं, नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई रहेगी.