फतेहाबादः रतिया में एक शख्स की बेटी ने लव मैरिज कर ली तो उसने पत्नी और बेटे समेत जान दे दी. बताया जाता है कि निरंजन नाम के शख्स की बेटी ने कुछ दिनों पहले लव मैरिज कर ली थी. जिसके बाद ही वह मानसिक रुप से परेशान रहता था.
इसी परेशानी के चलते रोजावाली गांव के पास उसने देर रात अपनी कार भाखड़ा नहर में कूदा दी. कार में निरंजन के साथ उसकी पत्नी और 11 साल का बेटा सवार थे. मामले जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने नहर से कार को निकाला, जिसमें तीनों लोग मृत पाए गए.