फतेहाबाद: टोहाना के सरकारी अस्पताल में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. टोहाना अस्पताल के शवगृह में रखे फ्रिज में पिछले कुछ दिनों से करंट आ रहा है. जिससे कई बार मृतकों के परिजनों को भी करंट लग चुका है. जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
कर्मचारी ने बताया कि मोर्चरी में शव रखने वाले फ्रिज में करंट आ रहा है. जिसके कारण काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारी ने आगे बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को इस की जानकारी दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
ईमेल द्वारा कंपनी से किया संपर्क
अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ.हरविन्द्र सागु ने बताया कि उन्हें फ्रिज में आ रहे करंट की सूचना मिली है. वो जल्द ही फ्रिज को ठीक कराने में जुटे है. इसके लिए संबधित कंपनी को ईमेल से संर्पक किया गया है. जल्द ही कंपनी द्वारा इंजीनियर भेजा जाएगा.
कर्मचारियों को सावधानी बरतने की हिदायत
अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ.हरविन्द्र सागु ने कर्मचारियों को फौरी तोर पर सावधानी बरतने, दस्ताने पहनने व फ्रिज को स्विच ऑफ कर सावधानीपूर्वक काम करने के निर्देश दिए गए हैं.