ETV Bharat / state

मेरा पानी, मेरी विरासत योजना के तहत सीएम ने किसानों से मांगे सुझाव

रतिया में सीएम मनोहर लाल ने किसानों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने धान की फसल के विकल्प के तौर पर फसल उगाने वाले किसानों से सुझाव भी लिए. साथ ही धान किसानों को नहर के पानी के प्रयोग की योजना से रूबरू कराया.

cm manohar lal suggests demand from farmers under Mera Paani, Meri Virasat scheme in fatehabad
सीएम मनोहर लाल
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 3:41 PM IST

फतेहाबाद: रतिया इलाके में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे और उन्होंने 'मेरा पानी, मेरी विरासत' योजना के तहत किसानों की मीटिंग ली. सीएम ने यहां किसानों से जल स्तर को बढ़ाने के लिए और फसल चक्र बनाए रखने के लिए सुझाव भी मांगे. हालांकि इस दौरान मीडिया को सीएम की मीटिंग से दूर रखा गया. बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम मनोहर लाल ने सारी जानकारी दी.

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जलस्तर को बढ़ाने के लिए शुरू की गई 'मेरा पानी, मेरी विरासत' योजना के तहत किसानों से बातचीत की गई और उनके सुझाव लिए गए हैं. प्रदेश में कई स्थानों पर किसानों ने खुद धान की बुआई नहीं करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए इस शूट योजना की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत कि धान की बुआई करने वाले किसानों को नहरी पानी दिया जाएगा, इसके लिए किसानों से बहुत ही कम पैसे भी लिए जाएंगे. इस योजना का मकसद जमीनी जल स्तर को ऊपर उठाना है.

मेरा पानी, मेरी विरासत योजना के तहत सीएम ने किसानों से मांगे सुझाव

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर भी अपनी बात रखी. सीएम ने कहा कि 15 जुलाई तक कॉलेज, 15 अगस्त तक सेकेंडरी स्कूल और 31 अगस्त तक प्राइमरी स्कूल प्रदेश में नहीं खोले जाएंगे. कॉलेज की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई में करवाई जाएंगी और अन्य सेमेस्टर में एवरेज के अनुसार विद्यार्थियों को पास कर दिया जाएगा. सीएम ने साफ तौर पर कहा कि जिस समय जैसी स्थिति होगी, उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं:-पानीपत के यमुना एन्क्लेव में कुतिया का आतंक, पकड़ने वाले को मिलेगा 12 हजार रुपये का इनाम

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पुलिस की ओर से दोनों पक्षों की जांच की जा रही है और पुलिस रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा और निर्दोष को सजा नहीं दी जाएगी.

फतेहाबाद: रतिया इलाके में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे और उन्होंने 'मेरा पानी, मेरी विरासत' योजना के तहत किसानों की मीटिंग ली. सीएम ने यहां किसानों से जल स्तर को बढ़ाने के लिए और फसल चक्र बनाए रखने के लिए सुझाव भी मांगे. हालांकि इस दौरान मीडिया को सीएम की मीटिंग से दूर रखा गया. बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम मनोहर लाल ने सारी जानकारी दी.

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जलस्तर को बढ़ाने के लिए शुरू की गई 'मेरा पानी, मेरी विरासत' योजना के तहत किसानों से बातचीत की गई और उनके सुझाव लिए गए हैं. प्रदेश में कई स्थानों पर किसानों ने खुद धान की बुआई नहीं करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए इस शूट योजना की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत कि धान की बुआई करने वाले किसानों को नहरी पानी दिया जाएगा, इसके लिए किसानों से बहुत ही कम पैसे भी लिए जाएंगे. इस योजना का मकसद जमीनी जल स्तर को ऊपर उठाना है.

मेरा पानी, मेरी विरासत योजना के तहत सीएम ने किसानों से मांगे सुझाव

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर भी अपनी बात रखी. सीएम ने कहा कि 15 जुलाई तक कॉलेज, 15 अगस्त तक सेकेंडरी स्कूल और 31 अगस्त तक प्राइमरी स्कूल प्रदेश में नहीं खोले जाएंगे. कॉलेज की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई में करवाई जाएंगी और अन्य सेमेस्टर में एवरेज के अनुसार विद्यार्थियों को पास कर दिया जाएगा. सीएम ने साफ तौर पर कहा कि जिस समय जैसी स्थिति होगी, उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं:-पानीपत के यमुना एन्क्लेव में कुतिया का आतंक, पकड़ने वाले को मिलेगा 12 हजार रुपये का इनाम

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पुलिस की ओर से दोनों पक्षों की जांच की जा रही है और पुलिस रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा और निर्दोष को सजा नहीं दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.