फतेहाबाद: जिले में दीपावली के त्योहार पर मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए सीएम फ्लाइंग के द्वारा देर रात तक मिठाई के गोदामों पर छापेमारी की गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर कई जगह पर मिठाइयों के सैंपल लिए गए.
फतेहाबाद के रतिया चुंगी इलाके में जहां रसगुल्ला और गुलाब जामुन काफी बड़ी मात्रा में तैयार किए जाते हैं, वहां पर भी सैंपलिंग की कार्रवाई की गई. सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि लगातार उन्हें मिलावटी मिठाई को लेकर शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते स्वस्थ विभाग की टीम को साथ लेकर आज ये अभियान चलाया गया है.
उन्होंने कहा कि त्योहार के दिनों में मिठाई की खपत बढ़ जाती है. जिसके चलते मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. इसी को लेकर उनके द्वारा आज मिठाइयों के सैंपल स्वस्थ विभाग के साथ मिल कर लिए गए हैं और सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना ने छीनी कुम्हारों की मुस्कान, दिवाली पर भी दीये बिकने की उम्मीद कम